
Gas Leakage in jaipur: राजधानी जयपुर में बड़ा हादसे टल गया. गैस लीकेज के चलते इलाके में हड़कंप मच गया था, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. मामला सिरसी रोड का है, जहां बुधवार (15 अक्टूबर) को टोरेंट गैस के वॉल्व से फिर गैस लीकेज हुआ. रात को पाइपलाइन से अचानक तेज आवाज के साथ गैस रिसाव शुरू हुआ. इससे पहले भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है. खबर आग की तरह फैली और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. कई लोग घरों से बाहर निकलकर आ गए. हालांकि किसी तरह का बड़ा हादसा होने से टल गया और स्थिति नियंत्रण में आ गई. जानकारी मिलने के बाद गैर सप्लाई को भी रोक दिया गया था.
चौथी बार हुआ क्षेत्र में लीकेज
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चौथी बार है जब इसी क्षेत्र में टोरेंट गैस की लाइन से लीकेज हुआ. सूचना मिलते ही SHO विनोद कुमार और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और एहतियातन आसपास का इलाका खाली करवाया गया.
जल्द ही पा लिया गया काबू
गैस पंप के पास मौजूद भीड़ को वहां मौजूद व्यक्ति राधेश्याम अटल ने तत्काल हटाया और ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. हालांकि स्थिति को जल्द ही काबू में कर लिया गया. टोरेंट गैस कंपनी के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और गैस सप्लाई अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. ताकि रिसाव के कारण का पता लगाया जा सके.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में उत्तरी हवाओं ने बदला मौसम,15 से अधिक शहरों में गिरा पारा; जानें धनतेरस से दिवाली तक कैसा होगा हाल