विज्ञापन

सरकारी ऑफिस में रिश्वत की डील, ACB ने अधिकारी को 90 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

Rajasthan News: सरदारशहर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक सरकारी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ये रिश्वत तहसील कार्यालय में ली जा रही थी

सरकारी ऑफिस में रिश्वत की डील, ACB ने अधिकारी को 90 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल
NDTV

ACB Action in Sardarshahar: भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की बड़ी कार्रवाई सरदारशहर तहसील कार्यालय में देखने को मिली, जहां एसीबी की टीम ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी को 90 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर एसीबी चौकी झुंझुनूं इकाई ने यह ट्रैप कार्रवाई की.

भूमि के नामांतरण के लिए मांगे थे 90 हजार की रिश्वत

परिवादी अंजनी सोनी ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसने तहसील कार्यालय सरदारशहर में कृषि भूमि के नामांतरण के लिए आवेदन किया था. इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी ने नामांतरण करवाने की एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. 

रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

इस पर शिकायत की जांच और गोपनीय सत्यापन में पता चला कि आरोपी ने खुद के नाम और तहसीलदार के नाम पर 90 हजार रुपये की रिश्वत लेना स्वीकार किया था. एसीबी टीम ने जाल बिछाकर सोमवार को कार्रवाई की, जिसमें आरोपी निर्मल सोनी को परिवादी से 90 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.

रिश्वत की राशि की जेब में थी रखी

एसीबी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने रिश्वत की राशि अपनी पैंट की आगे वाली बाईं जेब में रखी थी, जहां से रिश्वत की राशि बरामद की गई. फ़िलहाल, एसीबी की टीम मौके पर आगे की कार्रवाई कर रही है. इस पूरी कार्रवाई को पुलिस उपाधीक्षक साबिर खान और उनकी टीम ने अंजाम दिया. एसीबी की टीम के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल रिश्वत लेते पकड़े गए आरोपी निर्मल सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: स्लीपर की सीट 36, बना दी 50! फायर सिस्टम गायब, अंदर LPG सिलेंडर...जैसलमेर हादसे के बाद जब्त हुई बसें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close