Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) समेत कई जगहों पर शुक्रवार सुबह से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम रेड (ACB Raid) कर रही हैं. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद की गई है, जिसमें सांचौर नगर परिषद आयुक्त का नाम भी सामने आया है. इस वक्त उनके घर पर भी एसीबी की टीम सर्च अभियान चला रही है. जबकि जयपुर में डीएलबी कर्मचारी से जुड़े विमलेश शर्मा के ठिकानों पर एसीबी की रेड चल रही है.
इस कार्रवाई से एक दिन पहले एसीबी ने जोधपुर में कार्रवाई करते हुए मदेरणा कॉलोनी के डिस्पेंसरी के UDC और एक नर्सिंग ऑफिसर को गिरफ्तार किया था. इन दोनों पर 11 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था. बताया जाता है कि पेंशन दस्तावेज जल्दी तैयार करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने इसका सत्यापन करवाया. इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए ट्रैप किया गया. अब एसीबी इनसे पूछताछ कर रही है.
हरेंद्र सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने रिश्वत की राशि अपने नर्सिंग ऑफिसर जयप्रकाश राजपुरोहित के कहने पर ली थी. इस पर जयप्रकाश से हरेंद्र सिंह की बात करवाई तो उन्होंने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना के पास बुलवाया. जहां पर हरेंद्र सिंह द्वारा जय प्रकाश राजपुरोहित को राशि दी गई. उसके बाद एसीबी ने जयप्रकाश राजपुरोहित और हरेंद्र सिंह दोनों को गिरफ्तार कर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना लेकर आई. जहां पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही. एसीबी टीम ने अब यूडीसी हरेंद्र सिंह एवं नर्सिंग ऑफिसर जयप्रकाश राजपुरोहित को 11 हजार की रिश्वत लिए जाने के आरोप में गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ कर रही है.