विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2025

Rajasthan: फेसबुक पर विज्ञापन... फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लाखों की ठगी, पटना से गिरफ्तार हुआ मास्टरमाइंड

डूंगरपुर जिले की साइबर थाना पुलिस ने डूंगरपुर शहर निवासी एक युवक से टाटा जुडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी के मामले में एक ओर आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया है.

Rajasthan: फेसबुक पर विज्ञापन... फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लाखों की ठगी, पटना से गिरफ्तार हुआ मास्टरमाइंड

Rajasthan News: राजस्थान में लोग काफी ज्यादा ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं. आज कल सोशल मीडिया पर काफी सारे विज्ञापन आने लगे है. जिसमें कुछ विज्ञापन तो अच्छी कंपनियों के होते हैं. लेकिन कुछ विज्ञापन जालसाजों का होता है, जिसके जरिए वह लोगों को निशाना बनाते हैं. ऐसा ही मामले में एक मास्टरमाइंड आरोपी को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया गया है. जिसने ऑनलाइन राजस्थान के डूंगरपुर के रहने वाले प्रशांत चौबीसा को 24 लाख का चूना लगाया.

दरअसल, डूंगरपुर जिले की साइबर थाना पुलिस ने डूंगरपुर शहर निवासी एक युवक से टाटा जुडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी के मामले में एक ओर आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस एक आरोपी पहले गिरफ्तार कर चुकी है. पीड़ित युवक से 24 लाख 24 हजार रुपये की ठगी की गई थी.

फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 24 लाख की ठगी

डूंगरपुर जिले के साइबर थाने के थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि डूंगरपुर शहर के शिवाजी नगर निवासी प्रशांत चौबीसा ने 18 नवंबर 2024 को डूंगरपुर साइबर थाने में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि उसने फेसबुक पर टाटा जुडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के लिए विज्ञापन देखा था. उसके बाद प्रशांत ने विज्ञापन में दिए नंबर तथा मेल आईडी से संपर्क साधा. इस दौरान टाटा ज़ुडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने प्रशांत से 24 लाख 24 हजार 500 रुपए की ऑनलाइन  ठगी कर ली थी. पीड़ित की रिपोर्ट पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी.

फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी का कारोबार

मामले में पुलिस ने ठगी के आरोप में झारखंड के गोड्डा जिला निवासी ऋतु आनंद पिता परमेश्वर प्रसाद को गिरफ्तार किया था. ऋतू आनंद ने बताया था कि वह वेबसाईट बनाने का काम करता है और पटना अहिचक निवासी मुन्ना ओर उसके भाई ने उससे ये फर्जी वेबसाईट बनवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने मुन्ना व उसके भाई की तलाश शुरू की. वहीं पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए पटना निवासी मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी द्वारा विभिन्न कम्पनियों की फर्जी वेबसाईट तैयार करवाकर कई लोगों को ठगी का शिकार करने की बात सामने आई है. पुलिस आरोपी मुन्ना से पूछताछ कर रही है. वही उसके भाई की भी पुलिस तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: जयपुर में नशे में धुत महिला की कार से लड़की की मौत, भागते समय भीड़ ने पीछा कर पकड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close