Youth Congress Campaign:राजस्थान युवा कांग्रेस आगामी 20 जनवरी से 'रोजगार दो, न्याय दो अभियान' की शुरुआत करने जा रही है. इसकी घोषणा बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेस के जरिए यूथ कांग्रेस कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में दी. यूथ कांग्रेस प्रभारी अल्लावरू स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में हिस्सा लेने आए जयपुर आए हैं.
उन्होंने आगे कहा, भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण रोजगार खत्म हो रहे हैं और युवा बेरोजगार हो रहे हैं. राहुल गांधी न्याय यात्रा निकाल रहे हैं, न्याय का बड़ा हिस्सा है रोजगार का न्याय. इसीलिए युवा कांग्रेस प्रदेश में रोजगार दो, न्याय दो की मुहिम चला रही है. इस मुहिम से हम युवाओं की आवाज बनना चाहते हैं, सड़क पर संघर्ष करेंगे, विधानसभा घेरेंगे.
प्रेस कांफ्रेंस को सांगरिया विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने भी सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि यह सरकार राजस्थान में युवा मित्र की नौकरी छीन रही है, ये चिरंजीवी योजना बंद कर रहे हैं, संविदाकर्मी को हटा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो प्रदेश की भजनलाल सरकार को दिल्ली से चला रहे हैं.
ये भी पढ़े-राजस्थान में हैकरों का आतंक, अब पूर्व लूणी विधायक के फेसबुक अकाउंट से वायरल हुआ अश्लील वीडियो