Rajasthan Politics: राजस्थान उप चुनाव में बिखरी-बिखरी दिखाई दी राजस्थान कांग्रेस अब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जन्मदिन के मौके पर एकजुट नजर आईं. अलवर में जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान भर के कांग्रेस नेताओं ने शिरकत की. मंच पर नेताओं के बीच गर्मजोशी भी दिखाई दी और आने वाले दिनों में निकाय और पंचायत चुनाव के लिए एकजुटता के साथ लड़ने का भी आह्वान सुनाई दिया.
कई बड़े नेताओं का लगा जमावड़ा
टीकाराम जूली का शनिवार को 44वां जन्मदिन था. इस दौरान अलवर में बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा विधायक रफीक खान अमीन कागजी RT DC के पूर्व चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ पूर्व मंत्री शकुंतला रावत सहित राजस्थान भर से कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, संगठन के पदाधिकरियों ने अलवर पहुंचकर जूली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
मैं अपने दिल की गहराई से आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। जो आपने अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की।
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) November 30, 2024
आप जैसे दोस्तों एवं शुभचिंतको को पाकर मैं बहुत धन्य महसूस करता हूं, मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का हृदय से आभार।🙏 pic.twitter.com/FKsuPlzITx
आने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे
जय किशन क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 800 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया. सुबह से ही टीकाराम जूली ने देवदर्शन, गायों को चारा, इंदिरा रसोई में भोजन सहित कई कार्यक्रमों में शिरकत की. टीकाराम जूली ने कहा कि मेरा जीवन जनता के लिए समर्पित है. ये सेवा जीवन भर करता रहूंगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जूली को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास जूली जैसे नेता हैं जो जनमानस पर मजबूत पकड़ रखते हैं. डोटासरा ने कहा कि उपचुनाव आशा के अनुरूप नहीं है लेकिन हम निराश भी नहीं हैं. इसके लिए मंथन करेंगे और आने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.