विज्ञापन

NIA-ATS का राजस्थान में बड़ा एक्शन, जोधपुर-जालौर के बाद अब करौली में दबिश, 'जुनैद' समेत 5 संदिग्ध हिरासत में

ATS के सूत्रों ने NDTV को बताया है कि राजस्थान में कुल 6 जगहों पर रेड की गई है और 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. गहन पूछताछ में आंतकी तार के राज खुल सकते हैं.

NIA-ATS का राजस्थान में बड़ा एक्शन, जोधपुर-जालौर के बाद अब करौली में दबिश, 'जुनैद' समेत 5 संदिग्ध हिरासत में
करौली में NIA की रेड. (फाइल फोटो)

Rajasthan News: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने शुक्रवार को राजस्थान के 6 अलग-अलग जिलों में ताबड़तोड़ दबिश दी है. एजेंसियों ने एक ही दिन में जोधपुर, जालोर, करौली, चित्तौड़गढ़ और जयपुर में छापे मारकर कुल 5 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जिन पर अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने का शक है.

कहां से किसे दबोचा?

जोधपुर के चौखा क्षेत्र से अयूब पुत्र गफ्फार को हिरासत में लिया गया. वहीं, पीपाड़ कस्बे से मसूद पुत्र अनवर को और जालौर जिले के सांचोर से उस्मान नामक मौलवी को उठाया गया. टीम ने इसके बाद पूर्वी राजस्थान के करौली जिले के ढोलीखार मोहल्ले में दबिश दी और जुनैद नाम के एक युवक को दबोचकर अपने साथ ले गई. इसके अलावा चित्तौड़गढ़/जयपुर से एक अन्य शख्स को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए 5 संदिग्धों में से उस्मान समेत दो व्यक्तियों के मौलवी होने की सूचना है.

कई अहम दस्तावेज बरामद

एजेंसियों को इन संदिग्धों के ठिकानों से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. अयूब के पास से टीम ने अहम दस्तावेज, मोबाइल, आतंकी साहित्य और चंदे की रसीदें जब्त की हैं. मौलवी उस्मान पर अंतरराष्ट्रीय गैंग से फंडिंग लेने और आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने का शक है. स्थानीय पुलिस और आईबी ने उस्मान से जुड़े मदरसे को सील कर दिया है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

अंडरग्राउंड हो गया था मसूद

सूत्रों के मुताबिक, यह पूरी कार्रवाई गृह मंत्रालय के आदेश पर IB की पुख्ता खुफिया जानकारी पर आधारित थी. सबसे नाटकीय घटनाक्रम तब हुआ जब अयूब को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलते ही मसूद पुत्र अनवर अंडरग्राउंड हो गया. हालांकि, ATS ने तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाकर उसे जल्द ही ढूंढ निकाला. मसूद से महत्वपूर्ण दस्तावेज और विदेशी संपर्कों से जुड़ी जानकारी मिली है.

पूछताछ के बाद बड़े खुलासे की उम्मीद

NIA और ATS के उच्च अधिकारी अब चारों संदिग्धों से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रहे हैं। जोधपुर पुलिस, एटीएस और आईबी की टीमें लगातार मदरसों, धार्मिक स्थलों और किराए के मकानों को खंगाल रही हैं। अधिकारियों को उम्मीद है कि इस पूछताछ के बाद इस पूरे नेटवर्क, उसकी फंडिंग और किसी बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हो सकता है. फिलहाल, स्थानीय पुलिस और एजेंसियों के अधिकारी इस मामले पर आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- अंता विधानसभा उपचुनाव में BJP प्रदेशाध्यक्ष की एंट्री, हाड़ौती में कदम रखते ही कर दिया बड़ा दावा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close