विज्ञापन

अजमेर में खौफनाक हत्याकांड, पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या; खेतों में फेंका शव 

राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर में पारिवारिक विवाद की वजह से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की उसकी पत्नी और बेटे ने हत्या कर शव खेतों में फेंक दिया. इस मामले में सात गिरफ्तार लोग गिरफ्तार हुए हैं. 

अजमेर में खौफनाक हत्याकांड, पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या; खेतों में फेंका शव 
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में एक ऐसी वारदात सामने आई है जो पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. पुष्कर थाना क्षेत्र के डुंगरिया कला गांव के खेतों से मिला एक शव सनसनी फैला रहा है. मंगलवार को किसानों ने खेतों में फेंका हुआ शव देखा तो हड़कंप मच गया. जांच में पता चला कि यह 50 साल के नंदाराम मेघवाल का शव था. उनकी हत्या परिवार के ही सदस्यों ने की थी. यह खबर न सिर्फ पारिवारिक कलह की गहराई दिखाती है बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर कर देती है कि घरेलू झगड़े कब जानलेवा हो जाते हैं.

लंबे झगड़ों ने लिया जान का रूप

नंदाराम और उनकी पत्नी पुष्पा देवी के बीच कई सालों से विवाद चल रहा था. झगड़ों के कारण पुष्पा अपने तीन बच्चों के साथ पुष्कर शहर में किराए के घर में शिफ्ट हो गई थीं. वहीं नंदाराम अकेले गांव में रहते थे. दोनों के बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि अलगाव की नौबत आ गई. पुलिस को शक है कि इस विवाद के पीछे अवैध संबंध भी हो सकते हैं. नंदाराम को अपनी जान का डर था. हत्या से महज कुछ घंटे पहले ही वे अपने पिता के साथ पुष्कर थाने पहुंचे थे. उन्होंने सुरक्षा की गुजारिश की थी लेकिन अफसरों ने ज्यादा तवज्जो न दी. यह बात अब जांच का अहम हिस्सा बनी हुई है.

दोस्तों की मदद से बुन ली मौत की चाल

पुलिस जांच से चौंकाने वाला खुलासा हुआ. तीन चार दिन पहले पुष्पा और उनका 19 साल का बेटा कुनाल गांव लौटे. वहां नंदाराम से फिर झगड़ा हो गया. गुस्से में दोनों ने साजिश रच डाली. पुष्पा के कुछ करीबी दोस्तों को साथ लिया गया. इन लोगों ने मिलकर नंदाराम को खेतों में बुलाया. वहां उन पर हमला बोल दिया. हत्या के बाद शव को झाड़ियों में छिपा दिया ताकि देर तक शक न हो. डीएसपी रामचंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी इतने शातिर थे कि प्लानिंग महीनों पुरानी लगती है. यह साजिश न सिर्फ क्रूर थी बल्कि सोची समझी भी.

सात गिरफ्तार दो फरार तलाश जारी

पुलिस ने फौरन कार्रवाई की. पुष्पा देवी 39 साल की बेटे कुनाल सहित सात लोगों को हिरासत में ले लिया. इनमें पुष्पा के दोस्त महेंद्र खत्री 28 साल लेखराज रावत 20 साल धनराज 19 साल राहुल मेहरा 23 साल और जितेंद्र कंहार 19 साल शामिल हैं. सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. लेकिन दो आरोपी अभी भी भागे हुए हैं. पीसांगन थाना पुलिस ने इनकी तलाश के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है. आसपास के जिलों में अलर्ट जारी है.

यह भी पढ़ें- आतंकवाद के खिलाफ ATS का बड़ा एक्शन, अलग-अलग इलाकों से पकड़े पांच संदिग्धों से जयपुर में होगी सख्त पूछताछ 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close