विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2024

महेंद्रजीत सिंह मालवीया क्या गए, बांसवाड़ा में राम भरोसे हो गई कांग्रेस, अब तक दर्जनों छोड़ चुके हैं पार्टी 

कद्दावर नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया के जाने बाद दर्जनों पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके है, जिसके चलते बांसवाड़ा में पार्टी में अब गिने-चुने पार्टी पदाधिकारी ही रह गए हैं. कह सकते हैं कि जिले में पार्टी की बागडोर अब विधायकों के भरोसे ही चल रही है.

महेंद्रजीत सिंह मालवीया क्या गए, बांसवाड़ा में राम भरोसे हो गई कांग्रेस, अब तक दर्जनों छोड़ चुके हैं पार्टी 
महेंद्र सिंह मालवीया (फाइल फोटो)

Congress Free Banswara: कांग्रेस के कद्दावर नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने जब से कांग्रेस का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है, वह दिन और आज दिन दर्जनों कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह चुके हैं. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होते समय मालवीया ने कांग्रेस मुक्त बांसवाड़ा का नारा दिया था, जो अब तक पूरा होता हुआ नजर आ रहा है. इसका खामियाज पार्टी को लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ सकता है.

कद्दावर नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया के जाने बाद दर्जनों पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके है, जिसके चलते बांसवाड़ा में पार्टी में अब गिने-चुने पार्टी पदाधिकारी ही रह गए हैं. कह सकते हैं कि जिले में पार्टी की बागडोर अब विधायकों के भरोसे ही चल रही है.

जिला प्रमुख से लेकर सभापति तक दे चुके इस्तीफा

बांसवाड़ा जिले में लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेताओं की झड़ी लग गई. जिला प्रमुख रेशम मालवीया से लेकर नगर परिषद सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी सहित नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तपन मेघावत ने भी कांग्रेस से किनारा कर लिया है.

महासचिव समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता ने दिया इस्तीफा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव चांदमल जैन, प्रदेश सचिव और जिला प्रवक्ता मनीष देव जोशी, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव मनीष एन त्रिवेदी और जिला प्रवक्ता हरीश पंचाल ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा नगर परिषद से 5 पार्षदों और 5 पंचायत समिति के प्रधानों सहित कई सरपंचों, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों , मंडल अध्यक्ष सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. 

बांसवाड़ा में तीन विधायकों के भरोसे चल रहा संगठन

फिलहाल, बांसवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी में जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पंड्या सहित अन्य पदाधिकारी पार्टी को संचालित कर रहे हैं,लेकिन सक्रिय रूप से कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं हैं. इसके चलते कांग्रेस पार्टी में कोई हलचल नहीं हो रही है. जिले में 3 विधानसभा क्षेत्र क्रमशः कुशलगढ़, घाटोल और बांसवाड़ा में विधायक होने के बावजूद संगठन में पदाधिकारियों की कमी है.

ये भी पढ़ें-

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
महेंद्रजीत सिंह मालवीया क्या गए, बांसवाड़ा में राम भरोसे हो गई कांग्रेस, अब तक दर्जनों छोड़ चुके हैं पार्टी 
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close