
Rajasthan News: राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत बांदरसिंदरी के किसान इस बार अपनी हक की लड़ाई को लेकर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि 2024 की खरीफ फसल में 70% गिरदावरी दर्ज होने के बावजूद भी फसल बीमा राशि अब तक खातों में ट्रांसफर नहीं की गई. किसानों से बीमा प्रीमियम राशि काट ली गई थी, मगर जब मुआवजा देने की बारी आई तो प्रशासनिक मशीनरी खामोश हो गई.
100% फसल बर्बाद हो चुकी है
किसानों का कहना है कि इस वर्ष भी उनकी 100% फसल बर्बाद हो चुकी है और हालत इतनी खराब है कि अगली रबी की जुताई-बुवाई, खाद व बीज खरीदना भी मुश्किल हो गया है. वे चेतावनी दे रहे हैं कि यदि बीमा मुआवजा तुरंत किसानों के खातों में नहीं पहुंचा तो वे ट्रैक्टरों का काफिला लेकर जयपुर कूच करेंगे और धरना-प्रदर्शन करेंगे.
कर्ज और भुखमरी की कगार पर किसान
इससे पहले भी किसान 21 अगस्त को जिला स्तरीय जनसुनवाई में ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से किसानों में गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि अब वे कर्ज़ और भुखमरी की कगार पर आ गए हैं.
ग्रामवासियों ने साफ कहा है कि यदि समय रहते राहत नहीं मिली तो इसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी.
किसानों की यह चेतावनी न केवल प्रशासन बल्कि पूरे प्रदेश में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा खड़ा कर सकती है. बीमा कंपनियों और सरकारी लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर जब गिरदावरी दर्ज हो चुकी थी तो मुआवजा किसानों तक क्यों नहीं पहुंचा?
किशनगढ़ से सनी उमरिया की रिपोर्ट
यह भी पढ़ेंः Jodhpur: पैंथर दिखने के बाद लोगों भय, 10 दिन से कर रहा है गाय-बछड़े और बकरी का शिकार