
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में रविवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा का आयोजन हुआ. इस्कॉन संस्था द्वारा आयोजित यह यात्रा केसरगंज सर्किल से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई इस्कॉन मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई. इस धार्मिक आयोजन में हर वर्ग के लोग शामिल हुए. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने उत्साह के साथ रथ यात्रा में हिस्सा लिया. यात्रा का दृश्य देखने लायक था, जिसमें भक्तों की भीड़ ने भक्ति और उमंग का माहौल बनाया.
विधानसभा अध्यक्ष ने की सेवा
इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रथ यात्रा में विशेष रूप से भाग लिया. उन्होंने भगवान जगन्नाथ के रथ के आगे झाड़ू लगाकर मार्ग को साफ किया और रथ को खींचने में भी सहयोग दिया. यह दृश्य श्रद्धा और सेवा भाव का अनोखा उदाहरण बना. उनकी इस सेवा को देखकर श्रद्धालुओं में और भी उत्साह बढ़ गया. इस्कॉन मंदिर ट्रस्ट ने उनका माला पहनाकर भव्य स्वागत किया.
शहर में बिखरी भक्ति की बयार
रथ यात्रा के दौरान शहर के रास्तों पर जगह-जगह श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों ने रथ का स्वागत किया. कहीं फूलों की वर्षा हुई तो कहीं भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ. भक्तों का जोश और भक्ति देखते ही बनता था. यात्रा के समापन पर इस्कॉन मंदिर में भंडारे और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई, जिसने आयोजन को और भी खास बना दिया.
वासुदेव देवनानी का लोगों को संदेश
वासुदेव देवनानी ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा केवल एक परंपरा नहीं है, बल्कि यह समाज में सकारात्मकता, शांति और सौहार्द को बढ़ावा देती है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और धार्मिक मूल्यों को मजबूत करते हैं.अजमेर की धार्मिक
भारी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
यह रथ यात्रा अजमेर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करने वाली साबित हुई. भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने दिखाया कि अजमेर की धरती आस्था और परंपराओं का जीवंत केंद्र है.