
Rajasthan News: अजमेर के शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है. छात्रा ने एक युवक पर इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती करने के बाद दुष्कर्म करने और उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अनजान युवक से इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती
रामगंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत दी कि वर्ष 2019 में उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी. युवक ने एक दिन स्कूल टाइम में उसे बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गया, जहां उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया. इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरें भी खींच लीं.
आरोपी 4 साल से कर रहा ब्लैकमेल
छात्रा ने बताया कि 2019 से लेकर 2023 तक आरोपी उसे फोटो दिखाकर डराता-धमकाता रहा और कई बार उसके साथ जबरन संबंध बनाए. जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. डर के कारण वह काफी समय तक चुप रही. जब हालात बिगड़ने लगे तो उसने अपने परिवार को पूरे मामले की जानकारी दी. परिवार की ओर से आरोपी को समझाने की भी कोशिश की गई, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ.
रुपए और लैपटॉप भी हड़पे आरोपी ने
पीड़िता के अनुसार आरोपी ने अंततः उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं. इसके साथ ही उसने ब्लैकमेल कर छात्रा से पैसे और पढ़ाई के लिए घर वालों ने दिलाया लैपटॉप भी उसे ले लिया फिलहाल छात्र के परिजनों की शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस ने अपराध संबंधी विभिन्न धाराओं में कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है वहीं दूसरी ओर पीड़िता का सरकारी अस्पताल में रेप संबंधी मेडिकल भी कराया गया है.
ये भी पढ़ें- जैसलमेर में गरमाया 1835 में बनी छतरियों का विवाद, जमकर हुई पत्थबाजी, 20 महिलाएं डिटेन