Ajmer News: अजमेर जिले की सरवाड़ थाना पुलिस और स्पेशल टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने राजस्थान के टॉप 25 वांटेड अपराधियों में शामिल धन सिंह उर्फ आकर्षक को मुठभेड़ जैसी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार कर लिया. धन सिंह पर जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा ₹10,000 और अजमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित था. गिरफ्तारी के दौरान वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार होने की कोशिश कर रहा था और पुलिस से झड़प भी हुई.
पुलिस ने उसके कब्जे से हाथ से बनाए गए तीनहैंड ग्रेनेड, जिंदा कारतूस और दो पिस्टल बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि धन सिंह लंबे समय से फरार था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था.
हत्या-लूट और फिरौती में रहा शामिल
पुलिस के अनुसार, धन सिंह पर 51 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें फायरिंग, हत्या का प्रयास, अपहरण, फिरौती, और अवैध हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. वह जयपुर ग्रामीण, अजमेर और सरवाड़ थाना क्षेत्रों में सक्रिय था और अपने गैंग के साथ कई बार पुलिस को चुनौती दे चुका था. धन सिंह ने अपने नेटवर्क में युवाओं को शामिल करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था और फेसबुक व इंस्टाग्राम पर खुद को “डॉन” या “अट्रैक्टिव क्राइम बॉय” के नाम से प्रमोट करता था. उसके हजारों फॉलोअर थे, जो उसकी पोस्ट पर ‘रोल मॉडल' जैसा व्यवहार करते थे.
कानून के शिकंजे में फंसा ‘अट्रैक्टिव क्राइम बॉय'
धन सिंह का सोशल मीडिया अकाउंट उसके अपराधी इमेज को और बढ़ा रहा था. वह आए दिन हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करता था. पुलिस ने बताया कि कई युवा उसके गैंग से प्रभावित होकर अपराध की राह पर चल पड़े थे. एसपी वंदिता राणा ने इस मामले पर कड़ा संदेश देते हुए कहा, “ऐसे अपराधियों को फॉलो करना या रोल मॉडल मानना समाज के लिए खतरनाक है. युवाओं को चाहिए कि वे ऐसे अपराधियों से दूरी बनाएं और कानून का सम्मान करें.” पुलिस अब उसके सोशल मीडिया नेटवर्क की भी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने हथियार और विस्फोटक किससे खरीदे.
पुलिस ने बताया ‘संगठित अपराध पर बड़ी चोट'
अजमेर पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई एएसपी केकड़ी, डीएसपी सरवाड़ और थानाधिकारी सरवाड़ की संयुक्त टीम ने की. टीम में विशेष ऑपरेशन ग्रुप और बीट अफसर भी शामिल थे. पुलिस ने कहा कि यह गिरफ्तारी न सिर्फ एक अपराधी पर शिकंजा कसने का मामला है, बल्कि यह संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता है. अब पुलिस उसके नेटवर्क और विस्फोटक आपूर्ति के पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करने में जुट गई है. अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे अपराधियों के खिलाफ और भी सख्त अभियान चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- रास्ते में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कराहते हुए भरी बस को पहुंचाया बस स्टैंड; हुई मौत