
Rajasthan News: अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की चार प्रमुख सड़कों का नामकरण अब संतों, शहीदों और वीरांगनाओं के नाम पर किया गया है. यह कदम शहर को गुलामी के प्रतीकों से मुक्त कर राष्ट्रनायकों को सम्मान देने की दिशा में उठाया गया है. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति ने नामकरण प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी है.
नगर निगम से पहले ही मिल चुकी मंजूरी
बता दें कि इन प्रस्तावों को नगर निगम की साधारण सभा से भी स्वीकृति मिल चुकी है. आने वाले समय में अन्य क्षेत्रों, थानों और मार्गों के नाम भी बदले जाएंगे ताकि वे देशभक्ति और गौरव से जुड़ें. अजमेर में सड़कों के नाम बदलने के अलावा भजनलाल सरकार ने कोटा में एक गांव नाम बदल दिया था.
इन सड़कों के बदले नाम
- आगरा गेट चौराहे से अग्रसेन चौराहे तक – संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज मार्ग
- सेंट स्टीफन चौराहे से झलकारी बाई स्मारक तक – वीरांगना झलकारी बाई रोड
- पंचशील नगर (एक्सिस बैंक से ब्राविया रेजिडेंसी के मध्य) – शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत मार्ग
- आनासागर पुलिस चौकी से मामा की दुकान (प्रेम नगर) तक – शहीद अविनाश माहेश्वरी मार्ग
पहले भी कई स्थानों के नाम बदले जा चुके हैं. जैसे- किंग एडवर्ड मेमोरियल को अब महर्षि दयानंद विश्रांति गृह कहा जाता है.होटल खादिम को नया नाम होटल अजयमेरू दिया गया है. फॉय सागर तालाब को अब वरुण सागर कहा जाता है. एलीवेटेड रोड का प्रस्तावित नाम रामसेतु है. देवनानी ने कहा कि युवाओं को अपने देश के नायकों के इतिहास और योगदान की जानकारी होना बेहद ज़रूरी है. इस बदलाव से न केवल पहचान बदलेगी, बल्कि जनमानस में राष्ट्रीय गौरव और ऐतिहासिक चेतना भी बढ़ेगी.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने राम के नाम पर रखा कोटा के इस गांव का नाम, केंद्र से मिली मंजूरी
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.