Ajmer Sharif Dargah News: राजस्थान की विश्व प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Sharif Dargah )को बीते बुधवार को बम से उड़ने की धमकी के बाद से सुरक्षा एजेसियां हाई अलर्ट पर है. लगातार दरगाह परिसर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसी बीच दरगाह की सुरक्षा को लेकर खादिमों ने ख्वाजा साहब के परिसर में यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग (YouTube live Streaming) पर रोक लगाने की मांग की है.
दरगाह परिसर में YouTube लाइव स्ट्रीमिंग पर बैन लगाने की मांग
दरगाह से जुड़े जिम्मेदार खादिमों ने कहा कि कमेटी लगातार YouTube लाइव स्ट्रीमिंग पर बैन लगाने की मांग कर रही है, क्योंकि संदिग्ध तत्व दरगाह के अंदर से हर पल लाइव ब्रॉडकास्ट की लोकेशन और एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं और इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर सकते हैं, जिससे सिक्योरिटी सिस्टम को गंभीर खतरा हो सकता है. इस वजह से इस पर रोक लगाने की मांग की गई है.
रियल टाइम लोकेशन से अपराधिक तत्व उठा सके है फायदा
इस मांग को लेकर दरगाह के फकरे मोइन चिश्ती और खादिम कुतुब उद्दीन सखी ने मिलकर एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि दरगाह एक बेहद संवेदनशील धार्मिक स्थल है, जहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु हमेशा मौजूद रहते हैं. ऐसे में रियल टाइम लोकेशन के सार्वजनिक प्रसारण से सुरक्षा एजेंसियों की मेहनत और व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. इसलिए दोनों ने दरगाह कमेटी से तुरंत यूट्यूब लाइव बंद करने की मांग की है.
जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों से हस्तक्षेप करने को कहा
साथ ही जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों से भी मामले में हस्तक्षेप कर उचित कदम उठाने की अपील की है. गौरतलब है कि पिछले आठ दिनों में दो बार दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें; ISI के निशाने पर अजमेर शरीफ! RDX-IED ड्रोन हमले की मिली धमकी, हाई अल