विज्ञापन
This Article is From May 26, 2025

Rajasthan: अजमेर में महिलाओं ने निकाली 3 किमी लंबी 'सिंदूर यात्रा', सैनिकों के सम्मान में किया समर्पित

Rajasthan News: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने देश की सीमा पर जो शौर्य और साहस दिखाया, उसका मुंहतोड़ जवाब दिया. इसी शौर्य को सलाम करने के लिए अजमेर में सिंदूर यात्रा का आयोजन किया गया.

Rajasthan: अजमेर में महिलाओं ने निकाली 3 किमी लंबी 'सिंदूर यात्रा', सैनिकों के सम्मान में किया समर्पित
Sindoor yatra in Ajmer
Ians

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से भारतीय सेना को सलामी देने के लिए देश के विभिन्न इलाकों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में  अजमेर में रविवार को तीन किलोमीटर लंबी विशेष 'सिंदूर यात्रा' निकाली गई. जिसमें महिलाओं ने सैनिकों के सम्मान में सिंदूरी रंग की साड़ी पहनी हुई थी. 

 तीन किलोमीटर लंबी 'सिंदूर यात्रा' 

इस विशेष 'सिंदूर यात्रा' में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. यह यात्रा तीन किलोमीटर लंबी थी. इसमें भाग लेने वाली सभी महिलाओं के लिए लाल रंग का ड्रेस कोड अनिवार्य किया गया था.इस 'सिंदूर यात्रा' की शुरुआत जीसीए कॉलेज से होते हुए जिले के विभिन्न मार्गों से राजा सर्कल चौराहे पर समाप्त हुई.

कलश में सिंदूर भरकर सैनिकों को किया समर्पित 

यात्रा की शुरुआत भारत माता की भव्य आरती और रंग-बिरंगी आतिशबाजी के साथ की गई. इस दौरान महिलाओं ने कलश में सिंदूर भरकर सैनिकों के सम्मान में समर्पित किया. इस .आयोजन को लेकर महिलाओं ने बताया, पहलगाम में 22 तारीख को हुई आतंकी घटना ने पूरे देश के साथ साथ नारी समाज को भी झकझोर के कर रख दिया है. जिस तरह आतंकवादियों ने महिलाओं के सौभाग्य पर प्रहार किया, उनसे उनकी कायराना प्रवृति दिखती है, लेकिन भारतीय सेना ने अपने साहस और पराक्रम से आतंकियों का सफाया कर न्याय दिया. इसी वीरता और बलिदान के सम्मान में यह 'सिंदूर यात्रा' निकाली गई.

संकट की घड़ी में साथ रहने का लिया संकल्प

सभी महिलाओं ने एक स्वर में सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए आभार प्रकट किया और भविष्य में किसी भी संकट की घड़ी में सेना के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया. इस यात्रा ने न केवल देशभक्ति की भावना को प्रकट किया, बल्कि महिलाओं की सामाजिक एकजुटता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाया. यह आयोजन अजमेर के सामाजिक और सांस्कृतिक इतिहास में एक प्रेरणादायक उदाहरण के रूप में दर्ज हुआ.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, 4 की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close