Action Against Bullet BIke: अजमेर जिला एसपी चुनाराम जाट के निर्देश के बाद सोमवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के निवास स्थानों के सामने से गोली जैसी आवाज निकालने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है और कुल 16 बुलेट जब्त कर लिया गया. यह कार्रवाई शहर वासियों द्वारा की गई शिकायत के बाद की है. एसपी के मुताबिक बुलेट की तेज आवाज से दूसरे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही थी.
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को कुल 16 बुलेट बाइक चालकों पर चालानी व जब्त की कार्रवाई की गई. पुलिस ने एक विशेष जांच अभियान चलाकर ऐसे बुलेट चालकों के चालान काटे. इस दौरान निर्धारित चालान नहीं देने वालों के वाहनों को जब्ती करने की कार्रवाई की गई. इस तरह की कार्रवाई शुरू होने के बाद बुलेट वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलने वालों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की गई. क्योंकि ऐसे बुलेट चालकों से दूसरे वाहन चालकों को भी परेशानी होती है. कई बार देखा गया है कि आवाज निकलने के बाद दूसरे वाहन चालक हड़बड़ा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें-लारेंस और रोहित गोदारा का मुख्य गुर्गां गिरफ्तार, विशेष ऑपरेशन में पकड़ा गया आरोपी