Protest against Nagar Nigam: अजमेर में नगर निगम से नाराज व्यापारियों ने शहर के 25 प्रमुख बाजार बंद कर दिए. श्री व्यापारी महासंघ ने निगम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए बंद का ऐलान किया है. निगम की ओर से यूजर चार्ज वसूले जाने के विरोध में व्यापारियों (Traders) ने यह बंद बुलाया. महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा लगाए गए यूजर चार्ज का छोटे व्यापारी से लेकर बड़े व्यापारियों को अलग-अलग राशि का भुगतान करना पड़ेगा. इससे महंगाई और मंदी से जूझ रहे व्यापारियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह शुल्क न केवल व्यापारियों के लिए अनुचित है, बल्कि आम उपभोक्ताओं पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. क्योंकि इस शुल्क का असर वस्तुओं की कीमतों पर भी पड़ेगा.
कई दौर की बातचीत के बाद प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा
बंसल ने बताया, "महासंघ ने इस मुद्दे पर प्रशासन से कई बार बातचीत की, लेकिन हमारी मांगों पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली. ऐसे में मजबूर होकर व्यापारियों को इस विरोध का रास्ता अपनाना पड़ा. हमारी मांग है कि यूजर चार्ज को तुरंत वापस लिया जाए और व्यापारियों को राहत दी जाए."
व्यापारियों की चेतावनी- मांगों को अनसुना किया तो उग्र होगा विरोध
व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में अजमेर को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कराया जा सकता है. यदि प्रशासन ने हमारी मांगों को अनसुना किया, तो हमारा विरोध और भी उग्र रूप ले सकता है."
बंद में स्थानीय लोगों ने भी दिया साथ
आज बंद के दौरान कपड़ा बाजार, मिठाई बाजार, स्टेशन रोड और दरगाह बाजार शामिल हैं. व्यापारियों ने रैलियां निकालकर और नारेबाजी करके विरोध प्रकट किया. स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने इस बंद का समर्थन करते हुए प्रशासन से अपील की है कि व्यापारियों की मांगों पर विचार किया जाए और समाधान निकाला जाए.
यह भी पढ़ेंः 870 साल पुराने सोनार फोर्ट की बदल जाएगी तस्वीर, IIT के एक्सपर्ट्स तैयार करेंगे किले का ब्यूटीफिकेशन प्लान!