Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के मिमिक्री मामले में सत्तापक्ष बीजेपी विपक्ष को चौतरफा घेर रही है. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सांसदों के निलंबन पर धरना प्रदर्शन के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ की नकल की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वहीं, जब धनखड़ ने संसद में विपक्षी सांसदों को लताड़ा तो इस मामले ने और तुल पकड़ लिया. वहीं, मौके पर राहुल गांधी के मौजूद होने से इस पर और भी राजनीति तेज हो गई है. अब सत्तापक्ष बीजेपी पूरे इंडिया गठबंधन की जमकर आलोचना कर रहा है. जबकि पूरे देश के अलग-अलग भागों में प्रदर्शन भी किया जा रहा है. इस बीच बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री अल्का गुर्जर ने संसद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ हुए कथित ‘अपमान' को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्ष को संसद में उपराष्ट्रपति से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि अगर विपक्ष माफी नहीं मांगेगा तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
विपक्षियों पर जमकर बरसी अल्का गुर्जर
डॉ.गुर्जर ने एक बयान में कहा, ‘‘ जिस तरीके से उपराष्ट्रपति का मजाक बनाया गया.. यह घोर निंदनीय है। कांग्रेस के युवराज और सांसद राहुल गांधी द्वारा इस कृत्य का वीडियो बनाना संवैधानिक पदों के प्रति कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है.'' उन्होंने कहा कि यह अपमान केवल किसी एक समुदाय का नहीं है बल्कि संपूर्ण किसान वर्ग और राजस्थान का अपमान है.
डॉ.गुर्जर ने कहा, विपक्ष को रास नहीं आ रहा है कि एक किसान का बेटा उच्च संवैधानिक पद पर कैसे बैठा है. इनकी मानसिकता साफ है कि किसान, गरीब, युवा और महिला इन सब का अनादर करना है.
गुर्जर ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्येय वाक्य है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। इस नीति को लेकर भाजपा कार्य कर रही है. विपक्ष को संसद में माननीय उपराष्ट्रपति से माफी मांगनी चाहिए. अगर विपक्ष माफी नहीं मांगेगा तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित, CM भजन लाल के प्रस्ताव का पायलट ने किया अनुमोदन
वहीं, राजस्थान में कई जगहों पर राहुल गांधी समेत कल्याण बनर्जी का पूतला फूंका जा रहा है. इसके अलावा विपक्ष के खिलाफ बिहार और उत्तर प्रदेश समेत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः सांसदों के सस्पेंशन पर बोले किरोड़ी लाल मीणा, 'किया जा सकता है निलंबित, इंदिरा गांधी के समय भी हुआ था'