RPSC Assistant Professor Recruitment Exam: हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट की एकल पीठ ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2025 पर तत्काल रोक लगाई थी और RPSC को सिलेबस जारी करने का आदेश दिया था. लेकिन राजस्थान हाई कोर्ट के खंडपीठ में एकल पीठ के फैसले को चुनौती दी गई, जिसके बाद खंडपीठ ने परीक्षा पर लगी रोक को हटा दिया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्पष्ट कर दिया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा) भर्ती परीक्षा-2025 अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार ही आयोजित की जाएगी. दूसरी ओर परीक्षा के लिए पंजीकृत 92,600 अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं.
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा की तारीखों को लेकर अभ्यर्थियों में कोई भ्रम न रहे, इसलिए आयोग समय से पूर्व ही सभी प्रक्रियाएँ पूरी कर रहा है. उन्होंने कहा कि आयोग की प्राथमिकता पारदर्शी और सुचारु भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करना है, जिसके लिए सभी तकनीकी और प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं.
हाई कोर्ट खंडपीठ ने परीक्षा कराने की अनुमति दी
आयोग सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय उच्च न्यायालय की एकल पीठ द्वारा दिए गए 3 दिसंबर 2025 के स्थगन आदेश के विरुद्ध RPSC ने 4 दिसंबर को खंडपीठ में अपील दायर की थी. सुनवाई के दौरान आयोग की ओर से यह तथ्य प्रस्तुत किए गए कि परीक्षा का पाठ्यक्रम पूर्व में ही जारी किया जा चुका है और विस्तृत तैयारी पूरी कर ली गई है, ऐसे में परीक्षा स्थगित करने से हजारों अभ्यर्थियों को नुकसान होगा. खंडपीठ ने आयोग के तर्कों को स्वीकार करते हुए परीक्षा नियत समय पर आयोजित करने की अनुमति प्रदान कर दी. अदालत के इस निर्णय से अभ्यर्थियों में भी राहत की भावना देखी जा रही है, क्योंकि परीक्षा को लेकर कई दिनों से अनिश्चितता बनी हुई थी.
7 से 20 दिसंबर तक दो पारियों में परीक्षाएं
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान सामान्य ज्ञान (प्रश्न-पत्र प्रथम) की परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसके बाद विभिन्न ऐच्छिक विषयों की परीक्षाएं 8 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन दो पारियों में होंगी. प्रथम पारी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक, जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और प्रवेश-पत्र में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें. RPSC ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षाओं की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे.
यह भी पढ़ेंः CID IB Constable Recruitment 2025: CID IB के 395 उम्मीदवारों को बड़ी खबर, ई-प्रवेश पत्र जारी, तुरंत ऐसे करें डाउनलोड