
Rajasthan News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक का आयोजन 5 से 7 सितंबर तक राजस्थान में जोधपुर जिले के लाल सागर क्षेत्र में स्थित आदर्श विद्या मंदिर में होने जा रहा है. इस महत्वपूर्ण बैठक में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत स्वयं मौजूद रहेंगे. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी साझा की.
32 संगठनों के बीच होगा विचार-विमर्श
यह वार्षिक बैठक संघ से प्रेरित 32 संगठनों के बीच आपसी संवाद और सहयोग बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही है. इसमें सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, श्रमिक, किसान, महिला और छात्र संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. कुल 320 प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होंगे जिसमें महिला समन्वय से जुड़े कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. यह बैठक संगठनों के बीच एकजुटता और बेहतर तालमेल स्थापित करने का एक मंच प्रदान करेगी.
संघ के 100 साल पूरे होने का जश्न
सुनील आंबेकर ने बताया कि इस वर्ष RSS अपने 100 साल पूरे कर रहा है. इस खास मौके पर विजयादशमी के दिन नागपुर सहित देशभर में विशेष आयोजन होंगे. इन आयोजनों में संघ के स्वयंसेवक और कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. यह अवसर संघ के गौरवशाली इतिहास और समाज सेवा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाएगा.
हर साल अलग शहर में बैठक
पिछले साल यह बैठक केरल के पलक्कड़ में हुई थी. हर वर्ष इस समन्वय बैठक का आयोजन देश के अलग-अलग शहरों में किया जाता है ताकि संगठन के कार्यकर्ताओं को नए दृष्टिकोण और प्रेरणा मिले. इस बार जोधपुर में होने वाली बैठक में संघचालक डॉ. मोहन भागवत और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे.
यह भी पढ़ें- खेतसिंह हत्याकांड: जैसलमेर के डांगरी गांव में हालात हुए बेकाबू, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले