
NHRM Recruitment: राजस्थान में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के तहत 73 पदों को लिए की गई भर्ती की नियुक्ति को लेकर धांधली का आरोप लगाया जा रहा है. युवा अब इस भर्ती को रद्द करने के साथ दोबारा से किए जाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में युवाओं ने भरतपुर CMHO कार्यालय के बाहर खूब प्रदर्शन किया है. बताया जा रहा है कि भरतपुर जिले में धांधली की गई है.
भर्ती की विज्ञापन या अधिसूचना जारी नहीं की
यूटीवी कार्मिक जीतेंद्र ने बताया कि यूटीवी, कोविड़ कार्मिक, फ्रेशर्स के लिए NHRM में 73 पदों पर भर्ती निकाली थी. यह भर्ती सीएमएचओ और एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए भर्ती होनी थी. इस भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण रूप से धांधली हुई है.इस भर्ती का कोई भी स्पष्टीकरण नहीं है कि किस तरह से यह भर्ती की गई है.
भर्ती के लिए कोई सार्वजनिक विज्ञापन या अधिसूचना जारी नहीं की गई. इस भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण प्रावधान लागू नहीं किए गए, साक्षात्कार और मेरिट सूची के आधार पर चयन नहीं हुआ.
निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग
निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग को लेकर नर्सिंग स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया है. इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है, यह देखने वाली बात होगी. यह भर्ती रद्द करनी पड़ेगी अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह चिकित्सा मंत्री के से मिलने के साथ साथ कोर्ट जाने को मजबूर होंगे.यह भर्ती पूर्ण रूप से निष्पक्ष हो और चयन प्रक्रिया के साथ सरकारी आदेशों की पालना हो.
अमीषा ने बताया कि 10 मई को सीएमएचओ से मुलाकात करने के लिए उनके कार्यालय आए थे तो उन्होंने कहा था कि इस भर्ती में धांधली हुई है. अभी भर्ती में समय लगेगा अभी इंतजार करो. यूटीवी कर्मचारी और कोविड वालों की लिस्ट मांगी. हमने उन्हें लिस्ट दी लेकिन उन्होंने 10 मई को हमारे अन्य साथियों को भर्तियों की ज्वाइनिंग दे दी. अगर उन्होंने लिस्ट निकाली है तो उसकी जानकारी देनी चाहिए. बिना सूचना के यह भर्ती की गई. हमारे साथ अन्याय हुआ यह भर्ती रद्द होकर नई प्रक्रिया से भर्ती हो.
जब इस मामले को लेकर अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने इस मामले को लेकर कुछ नहीं कहने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान: जयपुर में SMS अस्पताल के बाहर मिला अवैध हथियार, जांच में जुटी पुलिस