Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में महिला अस्पताल से एक विचित्र मामला सामने आया है. अस्पताल में सात दिन के नवजात की मौत के बाद उसकी मौसी रहस्यमयी तरीके से छोड़कर चली गई. परिजनों को इस घटना की जानकारी देर शाम तक नहीं दी गई. जब अस्पताल में पुलिस को नवजात के मौत की सूचना मिली तो तो परिजनों की पहचान करके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की. अभी तक यह पता नहीं चल पाया, मौसी नवजात की मौत के बाद अस्पताल से कहां और क्यों चली गई.
27 अक्टूबर को पैदा हुआ था बच्चा
दरअसल, 27 अक्टूबर को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महिला अस्पताल में एक नवजात का जन्म हुआ था. परिवार में खुशी का माहौल था और पिता ने मिठाई बांटकर जश्न भी मनाया, लेकिन कुछ ही दिनों बाद बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बच्चे की देखभाल के लिए थी मौसी
बच्चे की देखभाल के लिए उसकी मौसी वहीं रुक गई थी. बताया जा रहा है कि जब बच्चे की मौत हो गई तो 2 नवंबर की शाम मौसी अस्पताल से बिना किसी को बताए चली गई. अस्पताल प्रशासन ने परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. बाद में पता चला कि मृत नवजात के परिजन अरावली विहार थाना क्षेत्र के नयाबास इलाके में किराए के मकान में रहते हैं और मूल रूप से बिहार के निवासी हैं, जो अलवर में मेहनत-मजदूरी करते हैं.
किसी को बताए बिना मौसी अस्पताल से फरार
परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर सोमवार को अरावली विहार पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया. मृतक के परिचित महेंद्र ने बताया कि मौसी को घटना की पूरी जानकारी थी, लेकिन उसने किसी को सूचना नहीं दी. बच्चे के पिता कैलाश ने कहा कि वे काम पर गए हुए थे और उन्हें भी इस घटना का कोई समाचार नहीं मिला.
अरावली विहार थाने के एएसआई शंकर लाल ने बताया कि नवजात की मौत की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों की पहचान कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौसी ने अचानक अस्पताल क्यों छोड़ा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढे़ं-
सड़क पर बिछी लाशें, एक साथ जलती 12 चिताएं... जोधपुर हादसे की विचलित करने वाली तस्वीरें
जयपुर में एक के बाद एक... 23 लोगों को रौंदता चला गया बेकाबू डंपर, अब तक 13 लोगों की मौत