
Thief tied and beaten in Alwar: अलवर में चोरी के आरोप में युवक को रस्सी से बांधकर पीटा. जिले के शिव कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान के चौकीदार का मोबाइल और दूसरे मकान से पानी की मोटर ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर भागते समय एक युवक को चौकीदार सहित अन्य लोगों ने पकड़ लिया. जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, लोगों ने रस्सी से आरोपी सचिन के हाथ-पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सूचना दी. उसके बाद एनईबी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
सो रहा था चौकीदार, तभी घुस आए बदमाश
चौकीदार पूरण ने जब बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने दांतों से चौकीदार व एक युवक के हाथ की उंगलियां काट ली. लोगों ने बताया कि बदमाश कॉलोनी में घुस आए और निर्माणाधीन मकान में सो रहे चौकीदार पूरण का मोबाइल व चार्जर चोरी चुराने लगे. तभी चौकीदार जाग गया और चोर पकड़ में आ गया.
चौकीदार ने शोर मचाया तो बदमाश छुप गए
चौकीदार ने शोर मचाया तो बदमाश छुप गए. शोर होने पर कॉलोनी लोग एकत्र हो गए और बदमाशों की तलाश की, इसी दौरान बदमाश सचिन व उसका साथी मौके से भागने लगे और लोगों ने पीछा कर सचिन को पकड़ लिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बदमाश सचिन व उसके अन्य साथी चोरी की वारदात करते हैं और ये सभी नशे के आदी हैं.
कई अन्य इलाकों में भी दे चुके हैं वारदात को अंजाम
लोगों ने सचिन को पकड़ कर पूछताछ कर उसका वीडियो भी बनाया. फरार आरोपियों में वसीम, असलम, पवन जाटव, सोनू, कालू, अकरम और तसलीम शामिल हैं. चोरी के मोबाइल को 60 फीट रोड मोनू की मोबाइल दुकान पर बेच दिया. जानकारी के मुताबिक, अन्य साथियों ने ट्रांसपोर्ट नगर, रणजीत नगर, शिव कॉलोनी सहित आसपास क्षेत्र में कई घर व मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया हैं.
यह भी पढ़ेंः ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर टायर फटने से पलटी बस, 30 से ज्यादा घायल; महिला और बच्चे का हाथ कटा