विज्ञापन
6 months ago

Alwar Lok Sabha Seat Result: अरावली की वादियों के बीच बसा राजस्थान का बेहद खूबसूरत शहर अलवर राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से एक है. इस सीट पर बीजेपी के भूपेंद्र यादव ने जीत दर्ज की है. भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस के ललित यादव को 48 हजार 282 वोटों से हराया है. खास बात है कि अलवर संसदीय सीट पर अब तक हुए कुल 16 आम चुनावों हुए हैं. इनमें से 10 बार कांग्रेस, 3 बार बीजेपी, 1 बार जनपा दल, 1 बार भारतीय लोकदल और 1 बार निदर्लीय का कब्जा रहा है.

स्थानीय नेता को दिया था मौका

बीजेपी के भूपेंद्र यादव को 6 लाख 31 हजार 992 वोट मिले. कांग्रेस के ललित यादव ने 5 लाख 83 हजार 710 हासिल किए. इस बार कांग्रेस ने स्थानीय युवा नेता ललित यादव को टिकट देकर बीजेपी के बीजेपी प्रत्याशी भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ कड़ी चुनौती देने की कोशिश की थी. यहां के वोटर्स हमेशा बेरोजगारी, पानी की कमी और खराब बुनियादी ढांचे जैसी  स्थानीय समस्याओं को लेकर नेताओं से हमेशा नाराजगी अक्सर जाहिर करते रहे हैं.  बता दें कि 2019 में कांग्रेस ने भंवर जितेंद्र सिंह को टिकट दिया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

2019 के लोकसभा चुनाव

2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के बालकनाथ ने कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह को 329971 मतों से हराया था. इसके कारण यह सीट यह सीट काफी सुर्खियों में रही. हालांकि, इस राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यह सीट खाली हो चुकी है.

अलवर में कुल 18 लाख 88 हजार 524 मतदाता 

इस लोकसभा सीट पर कुल 18 लाख 88 हजार 524 मतदाता हैं. जिसमें से पुरुष मतदाता 1002488 हैं और महिला मतदाता 886026 हैं. जिनमें से  अलवर संसदीय सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाता करीब 17.8 फीसदी है. इनकी संख्या लगभग 333,890 है. वहीं 5.9 फीसदी अनुसूचित जनजाति के वोटर हैं. इनकी संख्या करीब 110,671 हैं. वहीं 18. फीसदी मुस्लिम वोटर हैं. इस क्षेत्र में 76.8 फीसदी मतदाता गांवों में रहते हैं. वहीं करीब 23 फीसदी मतदाता शहरी हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election Results 2024 LIVE Updates: राजस्थान में भाजपा का 'मिशन-25' होगा पूरा? कांग्रेस इन सीटों पर कर रही दावा, वोटों की गिनती आज

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close