
Bhiwadi News: राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र के पथरेड़ी गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है. इस कथित फर्जी डॉक्टर के जरिए गलत दवा देने के कारण एक गर्भवती महिला का तीन महीने का गर्भपात हो गया. जब महिला और उसके परिजन इसकी शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, तो डॉक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के पति से मारपीट की.
गलत दवाई से गिरा महिला का गर्भ
पीड़ित महिला साहिला के पति तौफिक ने चौपानकी थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी तीन महीने की गर्भवती थी और अचानक उसके पेट में दर्द होने पर वे गांव में ही क्लीनिक चलाने वाले शमसु के पास उसे दिखाने गए थे. तौफिक का आरोप है कि शमसु ने बिना किसी जांच के ही उसकी बीवी को दवा दे दी, जिसके कुछ देर बाद ही साहिला का गर्भपात हो गया.
डॉक्टर से की शिकायत तो पति को पीटा
तौफिक और उसके परिवार वाले इस बारे में शिकायत करने शमसु के क्लीनिक पर पहुंचे, तो शमसु और उसके साथियों ने मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस मारपीट में तौफिक के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज कराया गया.
गंभीरता से जांच की शुरू
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. चौपानकी थाना प्रभारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि पुलिस को स्थानीय लोगों से एक वीडियो भी मिला है, जिसमें कथित फर्जी डॉक्टर शमसु अपने साथियों के साथ मिलकर तौफिक को घेरकर लाठी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है.
झोलाछाप डॉक्टरों के लोगों में गुस्सा
थाना प्रभारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि पीड़ित तौफिक के बयानों के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोगों में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ गुस्सा है. यह घटना एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और फर्जी डॉक्टरों के खतरे को उजागर करती है. पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.