विज्ञापन

अलवर में सरकारी स्कूल के शिक्षक पर फायरिंग के 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

Alwar Crime News: स्कूल से लौटते वक्त 2 दिन पहले शिक्षक पर फायरिंग की गई थी. इस मामले में पुलिस ने 2 युवकों की गिरफ्तारी की है.

अलवर में सरकारी स्कूल के शिक्षक पर फायरिंग के 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस
पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला.

Accused of firing on govt school teacher arrested: अलवर में सरकारी स्कूल के शिक्षक पर फायरिंग के 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. धोलागढ़ देवी थाना पुलिस ने करीब 4 दिन पहले हुई फायरिंग की वारदात का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपियों का कस्बे में जुलूस निकाला. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना को गंभीरता से लेते हुए धोलागढ़ देवी थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कपिल और उसके साथी हार्दिक को गिरफ्तार कर लिया. फायरिंग में उपयोग किए गए हथियार और अन्य सबूतों की भी जांच की जा रही है.

शिक्षक की बाइक रोककर की थी फायरिंग

एडिशनल एसपी शरणं कांबले ने बताया कि 12 नवंबर को पीड़ित शिक्षक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, 11 नवंबर को पीड़ित के साथ यह घटना हुई. उसने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह घर लौट रहे थे. जैसे ही वह एक स्थान पर पहुंचे, वहां दो युवक बैठे थे. 

उन्होंने शिक्षक को रोककर पूछा कि “क्या कपिल यही है मास्टर, जिसने कल हमारे पिताजी से बात कही थी?” शिक्षक जैसे ही कुछ समझ पाता, उससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठे युवक दीपक ने जानलेवा हमला कर दिया. गनीमत रही कि गोली शिक्षक की  जांघ को छूते हुए निकल गई, जिससे उनकी जान बच गई. 

मामले में पुलिस ने भी दिखाई तत्परता

पुलिस इस मामले में विवाद और साजिश से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है. इस कार्रवाई को अलवर पुलिस की तत्परता और गंभीर मामलों में त्वरित कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः प्रमोद जैन भाया की जीत पर बारां में उत्साह, समर्थक ने बड़ा बालाजी तक की 10 KM की दंडवत यात्रा


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close