Amit Shah's statement on Baba Saheb Ambedkar: गृहमंत्री अमित शाह के लोकसभा में बाबासाहब अंबेडकर पर टिप्पणी को कांग्रेस आपत्तिजनक बता रही है. इस मामले में पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर भी आ गए. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के बयान को शर्मनाक बताते हुए इसे डॉ. अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान का अपमान भी बताया. बीकानेर (Bikaner) में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अम्बेडकर सर्किल पर कैंडल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया. ब्लॉक अध्यक्ष सुमित वल्लभ कोचर ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान उनके निर्मित संविधान का अपमान है यह देश नहीं सहेगा. प्रदेश महासचिव आनंदसिंह जावा ने बताया कि ऐसी अपमानजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इस 11 सेकंड की क्लिप पर मचा है बवाल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अमित शाह बोलते दिख रहे हैं, “अभी एक फैशन हो गया है, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर…इतना नाम अगर भगवान का लेते, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता.” शाह के इस 11 सेकंड के वीडियो को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है और उनपर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है.
पीआईबी ने वीडियो को बताया भ्रामक
इस वीडियो लेकर बीजेपी और सरकार का कहना है कि वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया. पीआईबी ने इसे भ्रामक और क्लिप्ड वीडियो बताया था. पीआईबी ने इस क्लिप के आगे के हिस्से के साथ पूरे वीडियो को शेयर किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पीआईबी ने बताया, "दावा किया जा रहा है कि राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक बयान दिया गया है. यह दावा भ्रामक है. क्लिप्ड वीडियो में केन्द्रीय मंत्री के भाषण के चुनिंदा हिस्से को गलत तरीके से पेश किया गया है.”
यह भी पढ़ेंः दिल्ली स्थित बीकानेर, उदयपुर और राजस्थान हाउस का जायजा लेने पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, जानिए क्या है प्लान