विज्ञापन

राजस्थान: 20 हिंदुओं के धर्म परिवर्तन का टारगेट, हर महीने सैलरी... धर्मांतरण का संगठन सक्रिय

संगठन की तरफ से प्रतिवर्ष एक व्यक्ति को 20 हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करने का टारगेट मिलता है. टारगेट पूरा करने के लिए उसने पूरे क्षेत्र यहां तक कि गांवों में भी अपने सहयोगी छोड़ रखे हैं, जिनका पूर्व में वह धर्म परिवर्तन करवा चुका है.

राजस्थान: 20 हिंदुओं के धर्म परिवर्तन का टारगेट, हर महीने सैलरी... धर्मांतरण का संगठन सक्रिय
आरोपी पौलुस बारजो

Rajasthan News: राजस्थान के अनूपगढ़ इलाके में बड़े स्तर पर धर्मपरिवर्तन का गिरोह सक्रिय है, जो हिंदुओं को ईसाई धर्म में शामिल करने का काम कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, चेन्नई से संचालित फ्रेंड्स मशीनरी प्रेयर बैंड (FMPB) धर्म परिवर्तन का खेल कर रहा है. इस संगठन का खुलासा उस समय हुआ, जब अनूपगढ़ के गांव 24 एपीडी के 23 वर्षीय युवक संदीप पुत्र राय साहब कुमार ने संगठन के इंचार्ज पौलुस बारजो और उसके दो सहयोगी पिता-पुत्र विनोद और आर्यन के खिलाफ शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करवाने का मामला दर्ज करवाया.

454 हिंदुओं का करा चुका धर्म परिवर्तन

संगठन के इंचार्ज पौलुस बारजो ने हैरान करने वाले कई खुलासे किए. पौलुस बारजो ने बताया कि वह अकेला अब तक 454 हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करवा चुका है. पुलिस ने संगठन इंचार्ज पौलुस बारजो और आर्यन को राउंडअप कर लिया है. पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने वाले संदीप ने बताया कि अनूपगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास बाइक स्पेयर पार्ट्स की दुकान के मालिक आर्यन और उसके पिता विनोद कुमार उसके पुराने परिचित हैं. करीब एक महीने पहले वह दुकान पर बाइक का सामान लेने गया था तो बातों बातों में उन्होंने संदीप से उसकी शादी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसकी शादी अभी तक नहीं हुई है.

संगठन इंचार्ज पौलुस बारजो ने केवल हिंदू धर्म के लोगों का ही धर्म परिवर्तन करवाया है. सीकर में भी इसी के खिलाफ कुछ दिन पूर्व धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है.

संदीप का कहना है कि तब आर्यन और उसके पिता विनोद ने उसे शादी का झांसा देकर संगठन के इंचार्ज पौलुस बारजो से मिलवाया. पौलुस बारजो ने उससे कहा कि अगर तुम ईसाई धर्म अपना लेते हो तो उनके प्रभु उस पर खुश हो जाएंगे और उसकी शादी हो जाएगी. पौलुस बारजो अपने सहयोगी आर्यन और विनोद के साथ बहलाकर उसे प्रेम नगर की नहर पर ले गया, जहां ईसाई धर्म की विधि के अनुसार उसे ईसाई धर्म ग्रहण करवा दिया. ईसाई धर्म अपनवाने के बाद इन तीनों ने अन्य हिंदुओं को भी ईसाई धर्म में लाने के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे हैं.

पौलुस बारजो करवा रहा धर्मांतरण 

विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री कृष्ण राव का कहना है कि पौलुस बारजो अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवा रहा है और उनके द्वारा हिंदू धर्म के देवी देवताओं के लिए निंदनीय शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है. संदीप के द्वारा हिम्मत दिखाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है और विश्व हिंदू परिषद पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग करता है. 47 वर्षीय पौलुस बारजो मुख्यतः झारखंड के गांव कटिंगगेल का निवासी है, उसने 1995 में ईसाई धर्म अपनाया था. इसका मूल धर्म हिंदू ही है. इससे पहले इसके भाई ने हिन्दू धर्म को छोड़ कर ईसाई धर्म अपनाया है. ईसाई धर्म अपनाने के बाद चेन्नई के एफएमपीबी में संगठन में संगठन से जुड़ने के लिए अप्लाई किया था.

जब पौलुस बारजो से जब मीडिया ने बात की तो उसने बताया कि वहां इंटरव्यू में चयन होने के बाद संगठन ने उसे ट्रेनिंग के लिए झांसी भेज दिया. एक साल की ट्रेनिंग के बाद उसे सबसे पहले राजस्थान के सीकर जिले में भेजा गया. ताकि वहां जाकर वह हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवा सके. इस तरह से पौलुस बारजो को संगठन के द्वारा 2004 से 2008 तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के कई जिलों में भेजा गया और हिंदुओं के धर्म परिवर्तन करवाए गए. वह संगठन के निर्देशों पर 2008 से 2016 तक अनूपगढ़ में रहा. उसने बताया कि उसकी टीम के लोग उन लोगों को चिन्हित करते थे जो लोग गरीब असहाय या किसी बीमारी से ग्रसित हो. पौलुस बारजो टीम के साथ पीड़ित व्यक्ति के घर जाकर उन्हें बहला-फुसलाकर ईसाई बनाने का काम करता था.

संगठन से मिलती है फंडिंग

पौलुस बारजो ने बताया कि संगठन के द्वारा उसे व उसकी टीम को फंडिंग भी दी जाती है. उसने बताया कि संगठन के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, गांव दो पीजीएम और 36 जीबी में चर्च बनाया जाना है. विनोद कुमार ने साढ़े 3 लाख रुपए दिए है. इसके के लिए भूखंड खरीद चुके हैं. 2016 के बाद संगठन के निर्देशों पर वह दूसरे राज्यों में चला गया और 2021 में वापिस अनूपगढ़ आ गया. अब वर्तमान में वह अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 14 में अपने सहयोगी आर्यन पुत्र विनोद कुमार के घर रह रहा है. पौलुस बारजो 15 जुलाई 2025 तक कुल 454 हिंदुओ का धर्म परिवर्तन करवा चुका है. उनके संगठन की तरफ से प्रतिवर्ष एक व्यक्ति को 20 हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करने का टारगेट मिलता है.

टारगेट पूरा करने के लिए उसने पूरे क्षेत्र यहां तक कि गांवों में भी अपने सहयोगी छोड़ रखे हैं, जिनका पूर्व में वह धर्म परिवर्तन करवा चुका है. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. महिलाएं आपसे में चर्चा कर ऐसे घर ढूंढती हैं, जिनमें धर्म परिवर्तन होने की संभावना रहती हैं. बातचीत में अनेक अन्य खुलासे भी हुए संगठन की तरफ से बरजो को निर्देश मिले थे, संगठन के निर्देशानुसार प्रतिदिन का हिसाब रखा जाता है.

प्रार्थना सभा में कितने सदस्य आए किस प्रार्थना सभा से कितनी राशि मिली. मुख्यालय से कितनी राशि इन्हें आई इस राशि को किस मद पर खर्च किया गया. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि इन सभी डॉक्यूमेंट्स को उसने अपने घर नहीं रख कर किसी और के घर रखा हुआ था. संगठन की तरफ से उसे 9000 रुपए माह सैलरी, भत्ता,बच्चों के पढ़ाई का खर्च, और भी कई खर्च मिलते थे. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close