विज्ञापन

Rajasthan AQI: दीपावली की सुबह राजस्थान में प्रदूषण का 'धमाका', 4 बड़े शहरों का AQI 200 के पार; धौलपुर में सांस ले मुश्किल

AQI in Rajasthan: दिवाली के दिन राजस्थान के 4 शहरों की हवा 'जहरीली' हो गई है. धौलपुर, भिवाड़ी, बीकानेर का AQI 250 के करीब पहुंच गया है. जानिए राजधानी जयपुर समेत 6 अन्य शहरों का हाल.

Rajasthan AQI: दीपावली की सुबह राजस्थान में प्रदूषण का 'धमाका', 4 बड़े शहरों का AQI 200 के पार; धौलपुर में सांस ले मुश्किल
सांकेतिक तस्वीर.
PTI

Rajasthan News: रोशनी के त्योहार दीपावली (Diwali 2025) के दिन राजस्थान के कई शहरों में वायु गुणवत्ता (Rajasthan Air Quality) खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. 20 अक्टूबर 2025 की सुबह के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य के 4 प्रमुख शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 के पार चला गया है, जो हवा को 'खराब' (Poor) श्रेणी में रखता है. पटाखों और धुएं के कारण आज रात इसके और अधिक बढ़ने के आसार हैं.

धौलपुर सबसे प्रदूषित, AQI 250 पर

प्रदेश में प्रदूषण का सबसे भयावह स्तर धौलपुर में दर्ज किया गया है. यहां का AQI 250 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, औद्योगिक नगरी भिवाड़ी (AQI 248), बीकानेर (AQI 235) और श्रीगंगानगर (AQI 222) भी 200 के खतरनाक स्तर को पार कर चुके हैं. 200 से 300 के बीच का AQI फेफड़ों की बीमारी वाले लोगों और बच्चों के लिए सांस संबंधी आपात स्थिति पैदा कर सकता है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

यहां देखें पूरी लिस्ट
Photo Credit: NDTV Reporter

जयपुर समेत इन 6 शहरों में हवा खराब

राजधानी जयपुर में भी वायु गुणवत्ता में तेजी से गिरावट आई है. जयपुर का AQI 177 दर्ज हुआ है, जो 'मध्यम' (Moderate) श्रेणी में है, लेकिन यह दर्शाता है कि शहर तेजी से 'खराब' श्रेणी की ओर बढ़ रहा है. AQI 150 से ऊपर होने का मतलब है कि संवेदनशील लोगों के लिए यह पहले से ही हानिकारक है. 'मध्यम' श्रेणी वाले अन्य 5 शहर इस प्रकार हैं:

  • झुंझुनू: AQI 184
  • टोंक: AQI 178
  • चूरू: AQI 171
  • हनुमानगढ़: AQI 159
  • जालौर: AQI 159

खराब हवा का सीधा असर स्वास्थ्य पर

पर्यावरण और स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं. 200 से अधिक AQI का सीधा मतलब है कि हवा में सूक्ष्म कणों (PM2.5) की कॉन्सेंट्रेशन सेफ लिमिट से कई गुना अधिक है. ये कण रेस्पिरेटरी सिस्टम को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाते हैं. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अस्थमा, हृदय रोग और सीओपीडी (COPD) से जूझ रहे मरीजों को आज विशेष रूप से सावधानी बरतनी चाहिए. उन्हें घर के अंदर रहने, मास्क का उपयोग करने और सुबह के समय सैर पर न जाने की सख्त सलाह दी गई है.

राजसमंद में हवा सबसे साफ, AQI 65 पर

इस जहरीली हवा के बीच, राजसमंद शहर की वायु गुणवत्ता सबसे साफ रही. यहां का AQI सिर्फ 65 दर्ज हुआ है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है. राजसमंद में प्रदूषण का यह कम स्तर स्थानीय प्रयासों और भौगोलिक कारकों को दर्शाता है, जो अन्य शहरों के लिए एक सीख हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- सिर्फ 3 शब्दों में पूरी पॉलिटिक्स! राजस्थान के नेताओं ने दिवाली शुभकामनाओं में कौन से संकेत दिए?

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close