
Rajasthan Politics: हाल के कुछ महीनों में राजस्थान में कई हादसे देखने को मिले हैं. पहले झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे से खूब हंगामा मचा था. जबकि सरकारी अस्पताल में वितरित होने वाले कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला अब भी थमा नहीं है. वहीं अब SMS अस्पताल के ICU वार्ड में हुए आगजनी की घटना से पूरे प्रदेश में बवाल मचा है. SMS अस्पताल मामले में विपक्ष लगातार सरकार को घेर रही है. वहीं अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार पर तीखा प्रहार बोला है.
अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को लेकर कहा है कि इस सरकार में त्रासदी के सिवाय और हो क्या रहा है? उन्होंने सरकार को नाकाम बताते हुए कहा कि जनता परेशान है, सरकारी सिस्टम चरमराया हुआ है और ब्यूरोक्रेसी सुन नहीं रही हैं.
सीएम ज्यूडिशियल इंक्वायरी क्यों नहीं करवाना चाहते
गहलोत भीलवाड़ा से उदयपुर जाते समय चित्तौड़गढ़ के रिठौला चौराहा पर पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने प्रदेश में स्कूलों और अस्पताल में हुए हादसों को लेकर कहा कि ज्यूडिशियल कमीशन बनना चाहिए. एसएमएस अस्पताल में अग्निकांड को लेकर कहा कि लीपा पोती करने के लिए 4-5 लोगों की कमेटी बना दी हैं. आखिर मुख्यमंत्री ज्यूडिशियल इंक्वायरी क्यों नहीं करवाने चाहते हैं?
उन्होंने कहा कि एमएलए एमपी की भी जिले में नहीं चलती हैं. उनकी सुनवाई नहीं हो रही हैं. जनता में हाहाकार मच गया हैं कि वो जाए तो कहा जाए. आगे कहा मुख्यमंत्री सुन रहे हैं या नहीं इस पर अभी मैं कमेंट नहीं करना चाहता.
अशोक गहलोत को बिहार चुनाव में प्रभारी बनाये जाने पर कहा कि बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के बाद माहौल बन गया हैं. उन्होंने एसआईआर को लेकर कहा कि विपक्ष की पार्टियों को विश्वास में लेते तो इश्यू नहीं बनता. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना जरूरी हैं. इससे पहले अशोक गहलोत भीलवाड़ा से उदयपुर जाते समय चित्तौड़गढ़ रिठौला चौराहा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में दवा कंपनियां कर रही बड़ा खेल, एक साल में फेल सैंपल वाली दवा भी बिक रही बाजार में
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.