विज्ञापन

Rajasthan Rain: राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम, जयपुर से कोटा तक तूफानी बारिश; जानें कब तक मिलेगी राहत

Rajasthan Weather Update: वही मौसम विभाग ने मंगलवार को अनेक जगह भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इसके चलते जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने और हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Rajasthan Rain: राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम, जयपुर से कोटा तक तूफानी बारिश; जानें कब तक मिलेगी राहत
Rajasthan Weather
NDTV

Rajasthan weather: राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से बारिश का नया दौर शुरू हो गया है. इसके चलते बीते चौबीस घंटे में अनेक जगह भारी बारिश हुई.राजधानी जयपुर (Jaipur) सहित कई शहरों में मंगलवार सुबह से ही बादल गरजने के साथ साथ बूंदाबांदी और बारिश का दौर शुरू हो गया. इसके असर से आगामी दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. वही मौसम विभाग ने मंगलवार को अनेक जगह भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.

भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, इस विक्षोभ का सर्वाधिक प्रभाव सोमवार से लेकर बुधवार तक राज्य के अधिकतर भागों में रहेगा. इसके चलते जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चलने, मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, बीकानेर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि (Hailstorm) होने की चेतावनी है.

बीता 24 घंटे में कहां कितनी हुई बरसात?

बीते 24 घंटों में (सोमवार सुबह तक) बीकानेर, कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान में भैंसरोडगढ़, चित्तौड़गढ़ में सर्वाधिक 100 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान के रावतसर, हनुमानगढ़ में 67 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई.

बारिश का अलर्ट जारी

बारिश का अलर्ट जारी
Photo Credit: Social Media X

 कटाई और बुवाई दोनों प्रभावित

यह बेमौसम बारिश 'अन्नदाता' किसानों के लिए किसी आफत से कम नहीं है. क्योंकि किसान खरीफ की फसल (जैसे बाजरा, मक्का) की कटाई कर चुके हैं और कटी हुई फसल खेतों में ही पड़ी है, जिससे भारी नुकसान की आशंका है. वहीं, दूसरी ओर रबी की सरसों फसल की बुवाई भी इसी समय शुरू हुई है. खेतों में पानी भर जाने से बुवाई का काम ठप हो गया है, जिससे उनका पूरा कृषि चक्र प्रभावित हो गया है.

कब मिलेगी राहत?

मौसम केंद्र के अनुसार, 7 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान के कुछ ज़िलों (जोधपुर, बीकानेर) में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की उम्मीद है, लेकिन जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभागों में बारिश जारी रह सकती है. राहत की ख़बर यह है कि आठ अक्टूबर से राज्य के ज़्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगेगी और आगामी एक सप्ताह तक अधिकतर भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: अग्निकांड मामले में सरकार का एक्शन, SMS अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर सुपरिटेंडेंट हटाए गए, बिजली एजेंसी पर FIR

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close