
Pramod Jain Bhaya: अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों में उम्मीदवार को लेकर मंथन शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस पार्टी से युवा नेता नरेश मीणा ने अंता सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग की थी. लेकिन नरेश मीणा के इस मांग को एक बार फिर ठुकरा दिया गया है. वहीं अंता विधानसभा सीट से एक बार फिर कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताया है. प्रमोद जैन भाया पिछले 5 चुनाव से अंता सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें तीन बार उन्हें जीत मिली है. जबकि पिछले चुनाव यानी 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रमोद जैन भाया को हार का सामना करना पड़ा था.
बता दें, नरेश मीणा ने अंता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. उन्होंने अंता सीट के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से टिकट की मांग की थी. लेकिन शायद अशोक गहलोत ने पहले ही उन्हें नसीहत देते हुए धीर चलने के कहा था. जिसमें इशारा मिल गया था कि नरेश मीणा का टिकट कट सकता है. ऐसे में नरेश मीणा ने साफ किया था कि वह किसी भी हाल में अंता सीट से चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि प्रमोद जैन भाया अशोक गहलोत के नजदीकी माने जाते हैं.
नरेश मीणा लड़ेंगे निर्दलीय
नरेश मीणा अंता सीट से अब निर्दलीय चुनाव लड़ना तय हो गया था. क्योंकि मीणा ने खुद कहा था अगर टिकट कांग्रेस ने नहीं मिला तो भी वह अंता सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने यह भी साफ किया था कि वह बीजेपी से चुनाव नहीं लड़ेंगे. मतलब साफ है कि वह अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. मीणा ने घोषणा की थी कि वह 14 अक्टूबर को अपना नामांकन दर्ज करवाएंगे.
अंता सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला
अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव अब और दिलचस्प हो गया है. क्योंकि जहां कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाया है. वहीं नरेश मीणा निर्दलीय के लिए ताल ठोकेंगे और अपनी लोकप्रियता से वह एक मजबूत उम्मीदवार भी है. जबकि बीजेपी जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा कर सकता है. ऐसे में अंता सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है.
अंता सीट पर पिछले 5 चुनाव जीत हासिल करने वाले
2003- प्रमोद जैन भाया (निर्दलीय)
2008- प्रमोद जैन भाया (कांग्रेस)
2013- डॉ प्रभुलाल सैनी (बीजेपी)
2018- प्रमोद जैन भाया (कांग्रेस)
2023- कंवरलाल मीणा (बीजेपी)
अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव 2025 के लिए मतदान 11 नवंबर को कराया जाएगा. वहीं 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः अशोक गहलोत का राजस्थान सरकार पर तीखा प्रहार, कहा- इस सरकार त्रासदी के सिवाय हो क्या रहा
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.