राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के जुबानी हमले तेज हो गए हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा की ओर से गहलोत सरकार पर करप्शन, क्राइम कंट्रोल सहित कई आरोप लगाए जा रहे हैं. इस बीच अब भाजपा की राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल रविवार को भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर खदान घोटाले सहित हजारों करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने 66 हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले किए हैं. मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांधीवाद के नाम पर महात्मा गांधी को धोखा दे रहे हैं क्योंकि उनकी सरकार राजस्थान के इतिहास में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है.
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस शासन के दौरान 66 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले हुए हैं. इनमें 27 हजार करोड़ रुपये का खदान घोटाला और 20 हजार करोड़ रुपये का बजरी घोटाला शामिल है.
मीणा ने जल जीवन मिशन ‘घोटाले' सहित कई घोटालों में राज्य के मंत्रियों, नौकरशाहों और विधायकों की संलिप्तता का आरोप लगाया. मीणा ने आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री गहलोत और उनके मंत्री और नौकरशाह शायद राजस्थान के इतिहास में सबसे भ्रष्ट हैं.
यह भी पढ़ें - "गहलोत सरकार ने राजस्थान को अपराध, महिला अत्याचार और पेपर लीक में नंबर-1 बनाया"