
Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) बुधवार सुबह ट्रेन से अपने दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. गहलोत ने सीधे सवाल किया कि देश में जिन 26 लोगों की जान गई, उसके लिए सजा किसे मिली? क्या किसी ने इस्तीफा दिया?
गहलोत ने गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने भी इस्तीफा नहीं दिया. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जो मुद्दे उठाए हैं, उनका जवाब आज तक नहीं मिला.'
दो दिवसीय दौरे के लिए आज सुबह बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत-सत्कार किया। pic.twitter.com/zG2n0E0raL
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 30, 2025
विपक्ष पर दबाव बनाए जाने का आरोप
पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि कई बड़े नेता और खुद प्रधानमंत्री कई बार गंभीर गलतियां कर चुके हैं, लेकिन जवाबदेही तय नहीं की जाती. गहलोत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष पर दबाव बनाया जा रहा है.
'इस्तीफे पर सरकार और धनखड़ दोनों चुप हैं'
उन्होंने संसद में ईडी मामलों पर चर्चा ना होने और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर भी सवाल उठाए. गहलोत ने कहा, 'जब कोई आम सांसद इस्तीफा देता है तो उसका कारण बताया जाता है, लेकिन उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर सब चुप हैं – सरकार भी और धनखड़ साहब भी.'
'कांग्रेस सरकार बनी तो छात्र संघ चुनाव कराएंगे'
गहलोत ने राज्य की बीजेपी सरकार पर भी तंज कसा और कहा कि यमुना का पानी लाने की बातें हो रही हैं लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. इस दौरान उन्होंने छात्र संघ चुनावों की भी मांग की और वादा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी, तो आते ही छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- खाटूश्यामजी: धार्मिक नगरी में नशे का जाल! मेडिकल स्टोर से पकड़ी गईं 15,000 से ज्यादा नशीली गोलियां
यह VIDEO भी देखें