
Heavy Rain Alert: राजस्थान में बारिश ने जन-जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है. घरों में पानी घुस गया है. सवाई माधोपुर में मंगलवा देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. तेज बारिश से जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. नदी-नाले उफान पर है. लटिया नाले के आसपास हालात बेहद खराब हो गया है. कई मकानों में पानी घुस गया है. काई गांवों में आने जाने का संपर्क मार्ग टूट गया है. निचले इलाकों में जलभराव से कई लोगों ने अपना घर छोड़कर दूसरी जगह चले गए हैं.
कोटा में बारिश से एक की मौत
कोटा के एक गांव में मंगलवार को बारिश के कारण कच्चा मकान ढहने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, और उनका बेटा घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बुढ़ादीत थानाक्षेत्र के झाड़ गांव निवासी खेमराज मीणा (70) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, खेमराज अपने घर में चारपाई पर बैठे थे कि तभी अपराह्व करीब एक बजे मकान की एक दीवार उनके ऊपर गिर गई. थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि पास में मौजूद खेमराज के बेटे धनराज पर सीमेंट की एक परत आ गिरी, जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि खेमराज को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 29, 2025
कोटा में 242 एमएम बारिश
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आसपास के पूर्वी राज के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटों में दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश रामगंज मंडी, कोटा में 242 mm रिकॉर्ड की गई. बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर सांभग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर 1 अगस्त को जारी रहने की संभावना है. राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 2 अगस्त से कमी दर्ज होने और कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
बारिश का ऑरेंज अलर्ट
सवाईमाधोपुर, कोटा, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जिले और आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आकाशीय बिजली और तेज सतही हवा आने की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बारिश येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, बारां, करौली चित्तौड़गढ़, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है. अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: नरेश मीणा के खिलाफ होगा उग्र आंदोलन? सड़क पर उतरा गुर्जर समाज; कर दिया बड़ा ऐलान