
Rajasthan News: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है. इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने सुरक्षित और निर्बाध रेल संचालन के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेलवे ने उन इलाकों की पहचान की है जहां बारिश का असर ज्यादा होता है. इन जगहों पर विशेष निगरानी की जा रही है.
वहीं ट्रैक के नीचे मिट्टी बहने की स्थिति से निपटने के लिए मिट्टी के कट्टे, पत्थर और अन्य सामग्री का पर्याप्त भंडारण किया गया है. इसका मकसद है कि भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक को कोई नुकसान न हो और रेलगाड़ियां समय पर चल सकें.
अंडरपास में जलभराव रोकने की विशेष व्यवस्था
भारी बारिश के दौरान रेलवे अंडरपास में पानी भरने की समस्या से निपटने के लिए भी रेलवे ने कदम उठाए हैं. पानी भरने वाले अंडरपास की पहचान कर 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था की गई है. सड़क उपयोगकर्ताओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए 328 स्थायी चौकीदार नियुक्त किए गए हैं.
ये चौकीदार भारी बारिश या जलभराव की स्थिति में सड़क यातायात को रोकने और चेतावनी देने का काम करेंगे. इसके अलावा अंडरपास में रेड क्रॉस और स्टॉप साइन जैसे संकेतक लगाए गए हैं ताकि लोग सतर्क रहें.
पानी निकासी के लिए पंप और स्थानीय सहयोग
रेलवे ने 167 अंडरपास पर पानी निकालने के लिए पंप लगाए हैं. इससे सड़क उपयोगकर्ताओं को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी. साथ ही निचले इलाकों में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर अंडरपास में पानी जमा न होने देने की योजना पर काम हो रहा है.
यह भी पढ़ें-
SEBI की फर्जी सील-मुहर से सरकारी जमीन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जोधपुर और सीकर के आरोपी गिरफ्तार
RGHS में पारदर्शिता पर सरकार का फैसला, योजना में धोखाधड़ी के खिलाफ काम करेगी एंटी फ्रॉड यूनिट