
Rajasthan Flood: राजस्थान में कई जिलों में बारिश की वजह से आफत आ गई है. वहीं अब भारी तबाही का संकेत मिलने लगे हैं. दरअसल हाड़ौती और आसपास के क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण चंबल नदी उफान मार रही है. पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है और अपना रौद्र रूप दिखाने लगा है. नवनेरा बैराज से करीब 5 लाख क्यूसेक पानी चंबल में छोड़े जाने के बाद नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. चंबल नदी खतरे के निशान 130.79 मीटर को पार करते हुए 141 मीटर तक पहुंच गई है, यानी करीब 10 मीटर ऊपर जल स्तर पहुंच गया है. नदी का पानी पुराने पुल के ऊपर से बह रहा है. राजाखेड़ा, धौलपुर, सरमथुरा और बाड़ी उपखंड के कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़कों से कट चुकी है. ऐसे में हालात गंभीर हो गए हैं.
प्रशासन हुआ अलर्ट
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने राजाखेड़ा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. जल संसाधन विभाग के अभियंता राजकुमार सिंघल के अनुसार, चंबल का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और विभाग की टीम लगातार गेज की निगरानी कर रही है. प्रशासन ने निचले इलाकों के निवासियों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

पार्वती नदी भी उफान पर
जिले के डांग क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पार्वती बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ी है. जल संसाधन विभाग ने चार गेट तीन-तीन फीट तक खोलकर लगभग 5000 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में छोड़ा है. सहायक अभियंता पपेंद्र मीणा ने बताया कि पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है, जबकि वर्तमान में जलस्तर 223 मीटर पर पहुंच गया है.
उर्मिला सागर भी ओवरफ्लो
उर्मिला सागर बांध की भराव क्षमता 29 फीट है, लेकिन जलस्तर 30 फीट को पार कर गया है. जिससे धौलपुर-करौली हाईवे को खनपुरा के पास काटकर पानी डायवर्ट किया गया है. अधिकारी ने संकेत दिया है कि बारिश की यही रफ्तार बनी रही तो और भी गेट खोलने पड़ सकते हैं.
94 प्रतिशत वर्षा हो चुकी बारिश
धौलपुर जिले में अब तक औसतन 94 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यदि आगामी दिनों में वर्षा जारी रही तो हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं.
SDRF कर रही रेस्क्यू
चंबल के तटीय क्षेत्र में बसे गांव में आई बाढ़ से लोगों में दहशत फैल गई है. एसडीआरएफ की कई टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा रहा है. जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन की सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बारिश से कब मिलेगी राहत... मौसम विभाग का आया अपडेट, बताया 2 अगस्त तक का पूर्वानुमान