विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'भजनलाल ने एक मौका गंवा दिया' पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने क्यों कही ऐसी बात

अशोक गहलोत ने कहा कि 8 किलोमीटर पर डीग रख दिया, दूदू क्यों हटा दिया. दूदू हमारा प्रयोग था कि अगर आगे जिले बनाएंगे तो किस तरह की समस्याएं आएंगी? हम यह प्रयोग करना चाहते थे. 

Rajasthan Politics: 'भजनलाल ने एक मौका गंवा दिया' पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने क्यों कही ऐसी बात
अशोक गहलोत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में शनिवार को 9 नए जिले खत्म कर दिए गए. इसके साथ ही गहलोत राज में बने 3 नए संभाग को भी निरस्त करने का फैसला किया गया. सरकार के इस फैसले के बाद रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अशोक गहलोत ने कहा कि हमने बजट में जो घोषणाएं की थी, वह जमीन पर उतरी. अगर प्रशासनिक इकाई छोटे स्तर पर हो तो योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सकता है. 150 किलोमीटर आना जाना सबके लिए संभव नहीं है. अधिकारियों के लिहाज से भी अच्छा है. वे मॉनिटरिंग अच्छे से कर पाएंगे. उनकी परफॉर्मेंस भी देखी जाएगी. इसलिए जिले छोटे होने जरूरी है.

'2011 से 2024 के बीच बने 125 जिले'

अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि राजस्थान में और जिले बनाने की आवश्यकता है. मेरा मानना है कि यह निर्णय राजस्थान के हित में नहीं है. लांग टर्म में भी राजस्थान के हित में नहीं है. छत्तीसगढ़ में 16 से 33 जिले हो गए. आंध्र प्रदेश में भी जिले बढ़े. हमने पूरी स्टडी की. नए उप तहसील बनाए, कई छोटी इकाइयां बनाई. 5 साल में ढांचा बनाया. इसके बाद फैसला किया. 2001 से 11 तक देश में 46 जिले देश में बने हैं. वहीं, 2011 से 2024 के बीच में 125 जिले देश में बने हैं. इससे साफ है कि समय बदला है. स्कीम बढ़ी है, बजट बढ़ा है. इतनी योजनाएं हैं कि मॉनिटरिंग करनी पड़ती हैं. 

दूद हमारा प्रयोग था- अशोक गहलोत

जिला छोटा बनाकर आप अच्छा गवर्नेंस दे सकते थे, लेकिन भजनलाल जी ने एक मौका गंवा दिया. एक साल में सरकार का परसेप्शन बिगड़ गया है. मैं भी चाहता था कि सरकार को समय मिले, भजनलाल जी पहली बार बने थे. भैरोसिंह शेखावत जी ने जब जिले बनाए, तब वहां कौन सा इन्फ्रास्ट्रक्चर था? जो जिले बने वहां सारे काम हो रहे थे. 38 किलोमीटर पर डीग रख दिया, दूदू क्यों हटा दिया. दूदू हमारा प्रयोग था कि अगर आगे जिले बनाएंगे तो किस तरह की समस्याएं आएंगी? हम यह प्रयोग करना चाहते थे. 

9 जिले और 3 संभाग खत्म

भजनलाल सरकार ने शनिवार को कैबिनेट मीटिंग में दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचौर जिले को खत्म करने का फैसला किया था. इसके अलावा बांसवाड़ा, सीकर और पाली संभाग को भी निरस्त किया गया.  

बता दें कि गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल में 17 नए जिले और तीन नए संभाग बनाए थे. बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, अनूपगढ़, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी, खैरतल डीग, कोटपूतली, ब्यावर, केकड़ी, जयपुर ग्रामीण और दूदू को नया जिला बनाया गया था. जबकि सीकर, पाली और बांसवाड़ संभाग को नया संभाग बनाया गया. 

यह भी पढ़ें- हाईवे जाम, बाजार बंद... बड़े आंदोलन की चेतावनी; 9 नए जिले खत्म होने पर राजस्थान में विरोध प्रदर्शन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close