विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2023

हार पर बोले अशोक गहलोत, 'धुर्वीकरण, झूठ और जनता को भर्मित कर चुनाव जीती भाजपा' 

आपको बता दें कि बीजेपी को इस चुनाव में 115 सीटों पर जीत मिली है. जबकि कांग्रेस केवल 69 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. धोरों की धरती कहे जाने वाले राजस्थान (Rajasthan Election Result 2023) का पिछले कई सालों से यह परंपरा रही है कि यहां हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन होता है, जो इस बार भी कायम रहा है.

हार पर बोले अशोक गहलोत, 'धुर्वीकरण, झूठ और जनता को भर्मित कर चुनाव जीती भाजपा' 

Rajasthan Result 2023: विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. गहलोत ने कहा,  हमारा वोट शेयर कम नहीं हुआ है. इस चुनाव से पूर्व हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी का जो वोट शेयर था, वही वोट शेयर इस बार फिर आया है, लेकिन जो निर्दलीय उम्मीदवार जीते हुए थे, उनका वोट शेयर बीजेपी की तरफ चला गया है.

मेरा मानना था कि इस बार हमारी सरकार बन जाएगी. चूंकि प्रदेश में सरकार के खिलाफ लहर नहीं थी. राजस्थान वह राज्य था, जहां सरकार के खिलाफ कोई माहौल नहीं था जबकि यह होता है कि जहां सरकार होती है वहां सरकार के खिलाफ विरोध बहुत होता है.

बीजेपी राज्य में ध्रुवीकरण करने में सफल हुई है. जिस कारण वह जीत सकी. आज देश में ज्यूडिशरी की धज्जियां उड़ाई जा रही है. देश का लोकतंत्र किस दिशा में जा रहा है यह सोचने की आवश्यकता है.

अशोक गहलोत

कार्यवाहक सीएम, राजस्थान

गहलोत ने आगे कहा, हमनें राज्य के विकास और लोकल मुद्दों पर चुनाव लड़ा है, जबकि बीजेपी ने यह चुनाव अलग तरीके से लड़ा है. उन्होंने विकास की बात ही नहीं की है. बीजेपी ने कन्हैया लाल पर चुनाव लड़ा है. बीजेपी ने राज्य में तरह-तरह की अफवाह फैलाई.

बीजेपी राज्य में ध्रुवीकरण करने में सफल हुई है. जिस कारण वह जीत सकी. आज देश में ज्यूडिशरी की धज्जियां उड़ाई जा रही है. देश का लोकतंत्र किस दिशा में जा रहा है यह सोचने की आवश्यकता है.

अपनी भूमिका को लेकर गहलोत ने बताया कि अब मेरी भूमिका पार्टी के साधारण कार्यकर्ता के रूप में रहेगी. इस बार नेता प्रतिपक्ष को लेकर एक सिंगल लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया है. आगे का फैसला हमने हाई कमान पर छोड़ा है. हमारे यहां यही परिपाटी रही है.

इसे भी पढ़े: Rajasthan Result 2023: ये हैं वो 13 विधानसभा सीटें, जहां जीत के अंतर से ज़्यादा रहा 'NOTA' का वोट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close