)
Rajasthan Result 2023: विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. गहलोत ने कहा, हमारा वोट शेयर कम नहीं हुआ है. इस चुनाव से पूर्व हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी का जो वोट शेयर था, वही वोट शेयर इस बार फिर आया है, लेकिन जो निर्दलीय उम्मीदवार जीते हुए थे, उनका वोट शेयर बीजेपी की तरफ चला गया है.
मेरा मानना था कि इस बार हमारी सरकार बन जाएगी. चूंकि प्रदेश में सरकार के खिलाफ लहर नहीं थी. राजस्थान वह राज्य था, जहां सरकार के खिलाफ कोई माहौल नहीं था जबकि यह होता है कि जहां सरकार होती है वहां सरकार के खिलाफ विरोध बहुत होता है.
)
अशोक गहलोत
गहलोत ने आगे कहा, हमनें राज्य के विकास और लोकल मुद्दों पर चुनाव लड़ा है, जबकि बीजेपी ने यह चुनाव अलग तरीके से लड़ा है. उन्होंने विकास की बात ही नहीं की है. बीजेपी ने कन्हैया लाल पर चुनाव लड़ा है. बीजेपी ने राज्य में तरह-तरह की अफवाह फैलाई.
अपनी भूमिका को लेकर गहलोत ने बताया कि अब मेरी भूमिका पार्टी के साधारण कार्यकर्ता के रूप में रहेगी. इस बार नेता प्रतिपक्ष को लेकर एक सिंगल लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया है. आगे का फैसला हमने हाई कमान पर छोड़ा है. हमारे यहां यही परिपाटी रही है.
इसे भी पढ़े: Rajasthan Result 2023: ये हैं वो 13 विधानसभा सीटें, जहां जीत के अंतर से ज़्यादा रहा 'NOTA' का वोट