Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोलते हुए प्रदेश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ बोलकर चुनाव जीती है और जनता ये सब समझ गई है. लोगों को अपने फैसले पर अब पश्चाताप भी हो रहा है. इसीलिए करणपुर उपचुनाव में भी इन्हें मुंह की खानी पड़ी है. आज जिस घमंड और अहम बीजेपी में चल रही है, इसका किस दिन अंत हो जाएगा मालूम ही नहीं पड़ेगा.
'किस मुंह से हमें बदनाम कर रहे थे'
गहलोत ने कहा, 'टीका राम जूली को राजस्थान विधानसभा में सीएलपी नेता नियुक्त किया गया है. मुझे उम्मीद है कि वह अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे. कहा जा रहा है कि राज्य में नई सरकार के गठन के एक महीने के भीतर मौजूदा सरकार यह अच्छा नहीं है. जिस तरह से मंत्रिमंडल गठन और पोर्टफोलियो आवंटन में देरी हुई. करणपुर उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को मंत्री बना दिया गया, इतना बड़ा क्राइम किया और मुंह की खानी पड़ी. कुछ ही समय में राज्य में बलात्कार, हत्या, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की कई घटनाएं हुई हैं. ये राजस्थान में हमें किस मुंह से बदनाम कर रहे थे.'
#WATCH | Former Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "Tika Ram Jully has been appointed CLP leader in Rajasthan Assembly. I hope he will fulfil his responsibility well. Within one month of the formation of the new government in the state, it is said that the current government is not… pic.twitter.com/Vu43RzZECI
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 17, 2024
'बीजेपी की राजनीति अच्छी नहीं'
कांग्रेस नेता ने कहा, 'अन्य राज्यों के मुकाबले तो राजस्थान बहुत बेहतर था. फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पांच राज्यों के मुख्यमंत्री और इनके नेता झूठ बोल-बोल कर लोगों को गुमराह किया है. प्रदेश की जनता ये सब समझ गई है. अब पश्चाताप भी हो रहा है. बल्कि अब उसको ज्यादा गुस्सा आ रहा है क्योंकि बीजेपी ने झूठ बोलकर चुनाव जीत लिया है.' इन सब बातों का लोकसभा चुनाव में भी फर्क पड़ेगा. अयोध्या मंदिर के उद्घाटन को लेकर जो माहौल बनाया जा रहा है और उस पर उनके (बीजेपी) द्वारा की जा रही राजनीति अच्छी नहीं है.'
वाजपेयी सरकार में भी ऐसा हुआ
इस दौरान राजस्थान के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री महेश जोशी के घर प्रर्वतन निदेशालय (ED) की छापेमारी पर भी बयान देते हुए पूर्व सीएम गहलोत ने कहा, 'कब किसके छापा पड़ जाए कोई नहीं जानता. पिछले 10 सालों से राजस्थान में ये काम हो रहा है. बीजेपी के पास तो वॉशिंग मशीन लगी हुई है. ये बड़े-बड़े छापे डालते हैं, नेताओं को धमकी देते हैं, लेकिन जैसे ही वो नेता बीजेपी ज्वाइन कर लेता है तो वो पाक साफ हो जाता है. पूरा देश इनकी हरकतों को देख रहा है. आने वाले वक्त में इनको जनता बख्शेगी नहीं. आज जिस घमंड और अहम बीजेपी में चल रही है, इसका किस दिन अंत हो जाएगा मालूम ही नहीं पड़ेगा. वाजपेयी की सरकार के वक्त भी इंडिया 'चमक' रहा था, 'फील गुड' हो रहा था, किसी को कानोंकान खबर ना लगी और सरकार चली गई. मेरा मानना है कि ये सरकार जो हरकतें कर रही है, उससे कोई पता नहीं लगेगा कि ये कब चली जाए'
ये भी पढ़ें:- प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन मंदिर परिसर का भ्रमण करेगी रामलला की मूर्ति, जानें कब शुरू होगा कार्यक्रम?