Rajasthan Cyber Crime: राजस्थान की बूंदी पुलिस ने साइबर ठगी पर बड़ा एक्शन लेते हुए एक शातिर ठग को गिरफ्तार कर उससे 61 लाख रुपए की राशि बरामद की है. जबकि पुलिस ने 74 लाख की राशि को भी अकाउंट में फ्रिज करवा दिया था. मार्केटिंग कंपनी की वेबसाइट को हैक कर आरोपी ने करोड़ों रुपए की राशि को अपने अलग-अलग खातों में विड्रो कर लिया था. जिस पर बूंदी की साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बूंदी जिले के जजावर निवासी दुर्गा शंकर योगी को गिरफ्तार कर उससे नगदी को बरामद किया है.
पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए की राशि को रिकवर करवाया है. साल की शुरुआत में बूंदी जिले की साइबर ठगी पर यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. उधर आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इलेक्ट्रानिक डिवाइस, कम्प्यूटर, मॉनिटर, 6 मोबाईल सिम, 2 मोडेम एक क्रेडिट कार्ड जब्त किए है.
मार्केटिंग कंपनी से 2 करोड़ से अधिक की ठगी
एसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि जयपुर साइबर क्राइम के डीजी द्वारा चलाये जा रहे साईबर अपराधियों के विरूद्ध ऑपरेशन 'साइबर शील्ड' के तहत कोटा रेंज आईजी रवि दत्त गौड के निर्देशन में एएसपी उमा शर्मा, डीएसपी अरुण मिश्रा के नेतृत्व में ऑपरेशन 'साईबर शील्ड की प्रभावी कार्रवाई करने के लिए टीम का गठन किया था. 18 दिसंबर को साइबर थाने में मार्केटिंग कंपनी से 2 करोड़ से अधिक की ठगी की जाने का मामला दर्ज करवाया गया था. जिस पर साइबर थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर विभिन्न बैंकों को नोटिस जारी कर करीब 74 लख रुपए की राशि को तुरंत फ्रिज करवाया था. राशि को फ्रीज करवाए जाने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी. इसी बीच आरोपी की आईपी एड्रेस के माध्यम से लोकेशन चुनाव हुई जिस पर पुलिस ने नैनवा थाना क्षेत्र में दबिश दी. प्रकरण दर्ज होने के 10 दिनों के भीतर ही शातिर एवं चालाक मुख्य सरगना साइबर अपराधी दुर्गाशंकर योगी को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से 61 लाख 80 हजार की राशि बरामद की. आरोपी को गिरफ्तार कर साइबर थाने में लाया गया जहां से पूछताछ की जा रही है वारदात में शामिल अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.
यू ट्यूब पर सीखी हैकिंग
एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि अपराधियों द्वारा नित नये - नये तरीकों से साइबर फॉड की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी थाना क्षेत्र के ग्राम जजावर के एक 23 वर्षीय नव युवक ने यू-ट्यूब चैनल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हेंकिंग के गुर सीखे. ओर एक ऑनलाईन मार्केटिंग कंपनी ऑल इन वन हेक्स ओपीसी की वेबसाईट लूडोप्लेयर डॉट कॉम में बग (वेबसाइट की कमी) को ढूंढकर हैक कर लिया. वेबसाइट के विड्रॉल ऑप्शन में अपने और अपने मित्रों के खातों में दिनांक 15 दिसम्बर से लेकर 17 दिसम्बर 2024 तक तीन दिनों में ही करीबन 1 करोड 13 लाख रूपयों को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किये. फिर विभिन्न बैंकों में चेक एवं एटीएम से निकाल लिये. हालांकि बैंक खातों में बची शेष राशि को साइबर क्राइम थाना द्वारा फ्रीज करा दिया गया था.
बीए पास है मुख्य आरोपी
जानकारी के अनुसार बूंदी जिले के जजावर गांव निवासी दुर्गा शंकर योगी बीए पास है और उसने बूंदी कॉलेज से ही अपनी ग्रेजुएशन की है. अपने शातिर दिमाग से आरोपी ने यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से वेबसाइट को हैक करना सिखा. आरोपी लगातार मार्केटिंग कंपनी की वेबसाइट को हैक करने की कोशिश करता रहा लेकिन एक दिन वह वेबसाइट को हैक करने में सफल हो गया.
यह भी पढ़ेंः उत्कर्ष कोचिंग की काली कमाई का खुलासा, फिजिक्स वाला के साथ डील में करोड़ों का घपला.. छिपाए स्टूडेंट फीस के रिकॉर्ड