
Rajasthan News: राजस्थान में धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज कम करने के मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है. एक तरफ भाजपा सरकार के मंत्री नया कानून लाने के संकेत दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता भजनलाल सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. इस सब के बीच, मंगलवार दोपहर लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाने वाले विधायक बालमुकुंद आचार्य का नया बयान सामने आया है, जिसमें वे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को 'पेपरलीक माफिया' कहते हुए नजर आ रहे हैं.
डोटासरा पर हत्या की साजिश रचने का आरोप
हवा महल सीट से विधायक आचार्य ने कहा, 'पेपरलीक माफिया गोविंद सिंह डोटासरा ने या तो मेरी कहीं सुपारी दे दी है, या उन्होंने किसी को मुझे मारने के लिए उकसाया है. उन्हें कैसे पता कि मेरी जान को खतरा है? मैं सीधे तौर पर उन पर मेरी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाता हूं. उनके शब्दों से मेरा नहीं, बल्कि सनातन का अपमान हुआ है. ऐसा करके उन्होंने फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस हमेशा से सनातन और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. समय आने पर जनता उन्हें जवाब देगी. भविष्य में वह कांग्रेस मुक्त भारत के विजन में अग्रणी भूमिका निभाएंगे.'
#WATCH | Jaipur | On Congress MLA Govind Singh Dotasara's remarks on him, BJP MLA Balmukund Acharya says, "How does he know my life is under threat? Either he is involved or instigated someone to kill me... I directly accuse him of possibly conspiring to murder me... He insulted… pic.twitter.com/bePGlKJooI
— ANI (@ANI) March 18, 2025
गोविंद सिंह डोटासरा ने क्या बयान दिया था?
बालमुकुंद आचार्य की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था, 'यह हमारा दुर्भाग्य है कि ऐसे नमूने विधानसभा में आ गए हैं. उन्हें जनता ने अपनी समस्याओं के लिए चुना है. लेकिन वे हिंदू-मुस्लिम करके नफरत फैलने और धर्मेंद्र से केले मंगवाकर खाने का काम कर रहे हैं. वे राजस्थान की विधानसभा के 200 जनप्रतिनिधियों में एक हैं. उनका काम अपने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाना, उनकी समस्याओं का समाधान करना और उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाना होना चाहिए. उनके इस बयान के बाद भगवान करे वे सुरक्षित रहें. उनकी सुरक्षा भी बढ़ा देनी चाहिए, क्योंकि जो हरकतें वो कर रहे हैं पता नहीं कब, किसका, क्या दिमाग फिर जाए.'
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी दी प्रतिक्रिया
राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा मंगलवार सुबह जोधपुर दौरे पर आए. यहां पत्रकारों ने उनसे लाउडस्पीकर को लेकर बालमुकुंद आचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी. इस पर डिप्टी सीएम ने कहा, 'वो कुछ भी बोलें, लेकिन हम इस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते. हम संस्कार और संस्कृति से रहने वाले लोग हैं.'
राजस्थान में कैसे शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद?भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था, 'अजान के लिए लाउडस्पीकरों की आवाज नियंत्रित करने की जरूरत है. तेज आवाज से कई लोगों को सिरदर्द और ‘माइग्रेन' की समस्या होती है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रमजान में तो जानबूझकर लाउडस्पीकरों की आवाज बढ़ा दी जाती है. कुछ लोगों ने अपने घरों में ही लाउडस्पीकर लगा लिए हैं. हमने दो-चार जगहों पर निवेदन किया है कि घर पर लाउडस्पीकर नहीं लगाएं. इस पर पुलिस प्रशासन को निगरानी रखनी चाहिए और उसे नियंत्रित करना चाहिए. पुलिस प्रशासन जांच करे कि आवाज कितनी होनी चाहिए और कितनी आवाज फिलहाल है. उस आवाज की जांच करने के लिए पुलिस प्रशासन से निवेदन करूंगा कि वे मामले की जांच करें.'
ये भी पढ़ें:- 'वो कुछ भी बोलें...', बालमुकुंद आचार्य के लाउडस्पीकर वाले बयान पर प्रेमचंद बैरवा ने कहा- हम अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते
ये VIDEO भी देखें