विज्ञापन

25 हजार में लाता 1 लाख के नकली नोट, 40 हजार में आगे बेचता; बार्डर इलाके में नकली नोटों की खेप पकड़ी

राजस्थान के सरहदी इलाके में नकली नोट के खेप मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस इसके तार खंगालने में लगी है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में यह नोट कहां से आई. 

25 हजार में लाता 1 लाख के नकली नोट, 40 हजार में आगे बेचता; बार्डर इलाके में नकली नोटों की खेप पकड़ी
पकड़े गए आरोपी के साथ नकली नोट

Rajasthan News:  बालोतरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते नकली नोट की खेप बरामद की है. बालोतरा की DST टीम ने मुखबीर की सूचना पर एक युवक के पास से बड़ी मात्रा में जाली नोट बरामद किए है. SP कुंदन कंवरिया ने बताया कि जिले में नकली नोट पहुंचने की सूचना पर जिला स्पेशल टीम और साइबर टीम ने कड़ी निगरानी शुरू की. जिस पर कल देर रात आसोतरा रोड़ पर एक बाइकसवार की तलाशी ली, तो उसके पास से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुए. पुलिस द्वारा जांच करने पर सभी नोट नकली पाए गए. DST टीम ने युवक भरत माली निवासी तिलवाड़ा हाल बालोतरा को गिरफ्तार कर जसोल थाना पुलिस को सुपुर्द किया. 

8 लाख 97 हजार के 500 के नकली नोट बरामद

पुलिस ने युवक पास से 500-500 के करीब 8 लाख 97 हजार की जाली नोट बरामद किए. इन नोटों की सीरियल नम्बर भी अलग-अलग है. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमे यह नकली नोट कहां से लाया और बाजार में चलाए  या नहीं, पूरे रैकेट को लेकर पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि यह नोट जालोर निवासी एक युवक ने उपलब्ध करवाए थे. वह 1 लाख के नकली नोट के बदले में 25 हजार रुपये में उस युवक से लाता था और जिले में आसपास में 40 हजार में आगे बेच देता था.

कुछ महिने पहले 40 लाख के नकली नोट भी लाया था लेकिन उसकी प्रिंटिंग क्वालिटी खराब होने से पकड़े जाने का अंदेशा था ,इस बार उसने बेहतर क्वालिटी की प्रिंटिंग व पेपर के नोट लाया था,यह नोट उसे जीवणा (जालोर) के पास टोल प्लाजा पर युवक देने आया था.पुलिस ने नोट बेचने वाले युवक को नामजद कर उसकी भी तलाश शुरू कर दी है.

7 माह पहले भी नकली नोट हुए थे बरामद

बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने 7 महीने पहले सिणधरी के गांव से एक युवक के पास से 54 हजार के नकली नोट बरामद किए थे. पूछताछ में उसने इंटरनेट से नकली नोट बनाने वाले गिरोह के नम्बर लिए थे और ऑनलाइन से नकली नोट मंगवाए थे. उसने यह नोट गांव के युवकों को खपाने के लिए दिए थे. जालोर के बागरा में नकली नोट चलाने के प्रयास में गिरफ्तार युवक से पूछताछ खुलासा होने के बाद सिणधरी पुलिस ने आरोपी युवक राउ राम को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों को किया सूचित

बालोतरा में लगातार दूसरी बार बड़ी मात्रा में नकली नोट मिलने पर अब राज्य की इंटेलीजेंस एजेंसियों को भी इसकी सूचना दी है. नकली नोट प्रकरण में कोटा से भी तार जुड़ रहे है. ऐसे में इस पूरे गिरोह को दबोचने में पुलिस ने कार्यवाही शुरु कर दी है.

एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि बालोतरा, जालोर, बाड़मेर सरहदी जिले हैं. ऐसे में इतनी बड़ी मात्रा में नकली नोटों का पहुंचना चिंता का विषय है. हमने स्टेट इंटलीजेंस एजेंसियो को भी सूचित किया है. पूरे गिरोह का भी पता लगाने में टीम पुछताछ कर रही है. जल्द ही इस बड़े गिरोह का भी पर्दाफाश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 4 देशों की यात्रा पर जाएंगे वासुदेव देवनानी, राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ के 67वें सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close