
Bansur kidnapping Case: राजस्थान के बानसूर (कोठपुतली) कस्बे में दिनदहाड़े युवक के अपहरण की वारदात सामने आई है. करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों ने तीन गाड़ियों में सवार होकर 21 वर्षीय युवक हेम सिंह गुर्जर का अलवर रोड बाईपास से अपहरण कर लिया. बदमाशों ने रास्ते में गाड़ी बदलते रहे और रास्ते भर उसे लाठियों से बेरहमी से पीटते रहे. हेम सिंह गुर्जर कस्बे की एक लाइब्रेरी में शिक्षक हैं और वह रोज की तरह गांव से लाइब्रेरी आ रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ.
युवक के पिता से मांगी 1 लाख की फिरौती
जैसे ही वह अलवर बाईपास पर पहुंचा तो घात लगाए बदमाशों ने उसे जबरन एक वाहन में डाल लिया. इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने में बदमाशों ने गाड़ी बदलने की तरकीब अपनाई जिससे उनका पीछा न हो सके. बदमाशों ने युवक से 50 हजार नकद छीन लिए और 1 लाख की फिरौती की मांग की.
बदमाशों ने पीड़ित के पिता को फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. थोड़ी देर बाद बदमाशों ने युवक को मारपीटकर बहरोड़ के पास एक होटल के नजदीक छोड़ दिया और फरार हो गए. इनमें से एक मारूती गाड़ी खराब होने के कारण छोड़ दी गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
अब तक नहीं हुई कोई गिरफ्तारी
हालांकि इतनी बड़ी वारदात के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पीड़ित के परिजनों ने बानसूर पुलिस थाने और कंट्रोल रूम को तत्काल सूचना दी, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की गई. लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित का मेडिकल कराया गया है, जिसमें उसके शरीर पर बुरी तरह से पीटे जाने के निशान पाए गए हैं. इस वारदात ने पुलिस की सक्रियता और कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और पुलिस अभी तक सिर्फ जांच का ढोल पीट रही है.
ये भी पढ़ें- ओसिया में भीषण सड़क हादसे में गाड़ी के उड़े परखच्चे, पति-पत्नी की मौके पर मौत; चार गंभीर घायल
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.