
Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा में पारिवारिक रिश्तों की पीछे पनप रही प्रेम कहानी ने एक मासूम की जान ले ली. 18 महीने के मासूम बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने मां के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रेमी लंबे समय से महिला को उकसाकर उसे अपने साथ ले जाने की धमकियां दे रहा था.
गांव के युवक से महिला का प्रेम संबंध
जानकारी के अनुसार, गढ़ी थाना क्षेत्र के अडोर गांव निवासी कान्तिलाल भगोरा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी सैनाला की रहने वाली भावना (25) के साथ कुछ साल पहले शादी हुई थी, जिससे दोनों को एक बेटा था. कान्तिलाल मजदूरी के लिए अक्सर बाहर जाता था. इसी दौरान भावना के संबंध अपने ही गांव के प्रकाश चरपोटा (30) से हो गए.
प्रेमी ने महिला के पति को दी धमकी
कान्तिलाल ने बताया कि उसकी पत्नी भावना चुपचाप प्रकाश से मोबाइल पर बातचीत करती थी, जिसे लेकर संदेह होने पर उसने सवाल उठाए तो भावना नाराज होकर अपने मायके चली गई. बीते 6 जुलाई को भावना के छोड़े हुए मोबाइल पर उसके प्रेमी प्रकाश ने कॉल कर कान्तिलाल को गालियां दीं और धमकी दी कि भावना उसकी पत्नी है और बच्चा भी उसी का है. इसलिए उसे वापस भेज दे वरना जान से मार देगा.
मासूम बेटे के साथ कूद गई भावना
प्रकाश ने भावना के पिता को भी धमकी दी थी कि वह उनकी बेटी और उसके बेटे को नहीं छोड़ेगा. डर के कारण भावना ने 10 जुलाई को अपने ससुराल से रवाना होकर अनास नदी के कांगलिया पुल पर पहुंचकर अपने मासूम बेटे भव्यांशु को नदी में फेंक दिया और खुद भी कूद गई.
मौके पर लोगों ने भावना को बचा लिया, लेकिन बच्चा डूब गया. पुलिस ने मासूम बेटे की हत्या के मामले में मां भावना को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. अब उसके प्रेमी प्रकाश चरपोटा की भी गिरफ्तार हो गई है.
यह भी पढे़ं-