
Govind Guru Tribal University convocation: जनजाति क्षेत्र में भले ही पुरुषों के मुकाबले महिला साक्षरता दर कम हो, लेकिन जनजाति क्षेत्र की बेटियां अब शिक्षा के क्षेत्र में बेटों से बहुत आगे निकल रही हैं. इसका उदाहरण गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी की ओर से दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक पाने वाले छात्रों की लिस्ट में साफ नजर आ रहा है, जिसमें कुल 30 स्टूडेंट्स में से 22 छात्राएं हैं.
गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (जीजीटीयू) का पांचवां दीक्षांत समारोह 22 दिसंबर को प्रस्तावित है. जिसमें अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा, जिसकी सूची भी जारी हो गई है. इस बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है, क्योंकि कुल 30 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा, जिसमें 22 बेटियां हैं.
समारोह में मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल कलराज मिश्र
समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. स्वर्ण पदक पाले वाले विद्यार्थियों में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ तीनों जिले के 74 प्रतिशत छात्राएं और 30 प्रतिशत प्राइवेट स्टूडेंट्स हैं. बांसवाड़ा जिले के 22 और इंगरपुर-प्रतापगढ़ के 3-3 स्टूडेंट्स हैं. इससे पहले भी छात्राएं टॉपर थीं.
इन्हें मिलेगा स्वर्ण पदक
स्वर्ण पदक पाने वाली बेटियों में सरकारी गर्ल्स कॉलेज प्रतापगढ़ अंडर ग्रेजुएट मिताली राज, विद्या नगर कॉलेज पंचवटी की रितिका पटेल, न्यू लोक गर्ल्स कॉलेज परतापुर की तनीशा त्रिवेदी, पोस्ट ग्रेजुएट श्रेणी में गर्वमेंट पीजी कॉलेज प्रतापगढ़ की चित्रा. जीजीटीयू कैंपस बांसवाड़ा की लेखनी ठाकुर, MBD गर्वमेंट कॉलेज कुशलगढ़ की जेबा मिर्जा, श्री गोविंद गुरु कॉलेज की मुस्कान देयर, गोविंद गुरु कॉलेज की अपूर्वा शर्मा, गोविंद गुरु गर्वमेंट कॉलेज बांसवाड़ा की दीप माला पंड्या शामिल हैं.
वहीं, GGGC बांसवाड़ा की यामा दीक्षित, रश्मि वाधवानी, कीर्ति जैन, HDJ गर्ल्स कॉलेज की मीना यादव, JJTU कैंपस की नेहा खंडेगर, SBP कॉलेज डूंगरपुर की अलपा दोसी, प्रोफेशनल कोर्स श्रेणी में JJTU कैंपस की भूमिका जैन, न्यू लुक गर्ल्स कॉलेज लोधा की छात्रा रिया दवे, धरिति पटेल, JJTU कैंपस की छात्रा प्रिया पवार, CBSE श्रेणी में JJTU कैंपस की छात्रा हेमांगी श्रीमल, निशि शाह, हितांशी आचार्या समेत कुल 22 छात्राएं शामिल हैं.
इसके अलावा एसबीपी कॉलेज डूंगरपुर के सुषांत चौबीसा, श्री गोविंद गुरु कॉलेज के अपूर्व शर्मा, सरकारी कॉलेज प्रतापगढ़ के विशाल सिंह सिसोदिया, श्री गोविंद गुरु कॉलेज के इजहार मोहम्मद खान, श्री गोविंद गुरु कॉलेज अजय जैन, डॉ. एनएस लॉ कॉलेज के जावेद देयर, लियो कॉलेज राहुल पंचाल और श्रीश्याम बीवीवी कॉलेज आनंदपुरी के जितेंद्र सिंह चारण को गोल्ड मेडल मिलेगा.
ये भी पढ़ें- पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा, 'राजस्थान पुलिस को गोगामेड़ी की जान को खतरे के बारे में किया गया था अलर्ट'