
BJP Former MLA Kanwar Lal Meena admitted in hospital: जेल में बंद पूर्व विधायक कंवर लाल मीणा की तबीयत बिगड़ गई है. अंता (बारां) से पूर्व बीजेपी विधायक को एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झालावाड़ जिला कारागृह से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांचें की. इस दौरान मेडिसिन, डेंटल, सोनोग्राफी, एक्स-रे और ब्लड की जांच हुई. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. जानकारी के मुताबिक, वह जेल में काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनकी स्वास्थ्य संबंधी शिकायत बढ़ने के बाद हॉस्पिटल लाया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने सरेंडर का दिया था आदेश
2005 में उपचुनाव के दौरान उन पर तत्कालीन उपखंड अधिकारी रामनिवास मेहता पर पिस्तौल तानने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगा. 2020 में कोर्ट ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई जिसे 2025 में राजस्थान हाईकोर्ट ने बरकरार रखा. सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी याचिका खारिज कर आत्मसमर्पण का आदेश दिया. इसके बाद विधायक मीणा की विधानसभा सदस्यता को निरस्त कर दिया गया था.
फिलहाल अंता सीट खाली, उपचुनाव की तैयारी
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने स्टेट एडवाकेट जनरल (AG) राजेंद्र प्रसाद की रिपोर्ट के आधार पर मीणा की सदस्यता को आधिकारिक रूप से रद्द घोषित कर दिया था. इस फैसले के बाद से ही एक बार फिर प्रदेश में उपचुनाव की स्थिति बन गई है. अंता सीट को अब खाली घोषित किया गया है और जल्द ही चुनाव होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः सिर के बल खड़े हो गए कांग्रेस विधायक चेतन पटेल, वीडियो हो रहा वायरल
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.