विज्ञापन

नींद खुलते ही शहर की गलियों में निरीक्षण करने पहुंच गए बारां कलेक्टर, अधिकारियों के उड़े होश

Rajasthan News: बारां के डीएम ने शहर में पेयजल और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने क्षेत्र में पानी की आपूर्ति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.

नींद खुलते ही शहर की गलियों में निरीक्षण करने पहुंच गए बारां कलेक्टर, अधिकारियों के उड़े होश
कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर

Baran News: राजस्थान में भीषण गर्मी की शुरुआत के साथ ही सरकार ने शहरों और गांवों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है. इसी सिलसिले में बारां के डीएम ने शहर में पेयजल और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने क्षेत्र में पानी की आपूर्ति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.

विभिन्न इलाकों में पेयजल सुविधाओं का किया निरीक्षण

बारां  कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शनिवार को सुबह शहर के विभिन्न इलाकों में पेयजल एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने जल स्रोतों की निगरानी करने, समय-समय पर पानी के नमूने लेने और पानी की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.

स्थानीय नागरिकों से  लिया फीडबैक

निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने सब्जी मंडी टेक, कुम्हारों का मोहल्ला और भक्ति सागर नगर में पेयजल आपूर्ति की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय नागरिकों से फीडबैक लिया. इस अवसर पर नगर परिषद के अधिशासी अभियंता भुवनेश मीना, सहायक अभियंता मानसिंह मीना सहित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के अधिकारी और अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद थे.

विशेष सतर्कता बरतने के अधिकारियों के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को पेयजल की नियमित एवं संतुलित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की गई. कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शहर में नियमित सफाई सुनिश्चित करने, समय-समय पर नालियों की सफाई करवाने तथा सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें:  Video: बीच सड़क पर आलसी भालू के सामने बाघिन रिद्धि के शावक ने किया 'सरेंडर'!

यह वीडियो भी देखें

 
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close