विज्ञापन

Baran: पुलिस के पहरे में निकली 2 दलित दूल्हों की बारात, रास्ते को लेकर हुआ था विवाद

Crime News: दलित समाज के दूल्हों की बारात पर विवाद की आशंका के बीच पुलिस का सख्त पहरा रहा.

Baran: पुलिस के पहरे में निकली 2 दलित दूल्हों की बारात, रास्ते को लेकर हुआ था विवाद

Controversy over wedding procession in Baran: बारां में शादी में बारात निकाल रहे दलित दूल्हों को रोका गया. विवाद बारात निकालने के रास्ते को लेकर हुआ. विवाद के बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों दूल्हों ने बारात निकाला. बारां सदर थाना क्षेत्र के लेवा गांव में विवाद के बाद पुलिस मौके पर मौजूद रही. इसके बाद विवाह समारोह शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इससे पहले दलित समाज के दूल्हों को घोड़ी पर बैठाकर बारात नहीं निकलने देने की आंशका के चलते रविवार को पुलिस का सख्त पहरा रहा. झगड़े की आशंका को लेकर एक परिवार ने सदर थाने में परिवाद भी दिया था. 

दो बेटियों के पिता ने पहले ही जताई थी आशंका

परिवादी चौथमल बैरवा ने रिपोर्ट दी कि उसकी 2 पुत्रियों की शादी 8 जून को है. उनकी एक बारात उमरहेड़ी (कोटा) और दूसरी अंता के हापाहेड़ी से गांव में आएगी. परिवाद में बताया कि गांव के कुछ प्रभावशाली और असामाजिक लोग घोड़ी पर बैठकर आने का विरोध कर सकते हैं. इस मामले को लेकर शनिवार को भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर समझाइश की थी. वहीं, रविवार को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में जुलूस निकाली गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए गांव में डेरा डाला. 

गांव में तैनात रहा जाब्ता

रविवार को लेवा गांव में पहुंचकर बिन्दौरी जुलुस को शान्ति पूर्ण निकलवाया. इस दौरान बारां एसडीएम बनवारी लाल बैरवा, तहसीलदार दशरथ सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अन्ता श्योजी लाल मीणा, शाहाबाद उपाधीक्षक रिछपाल मीणा समेत पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. एएसपी चौधरी ने बताया कि गांव में बारात विदा होने तक एहतियात के तौर पर जाब्ता तैनात रहेगा. इससे पहले भी बारात को लेकर विवाद चुका है. अब यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सावधानी बरती और मामले में एक्शन भी लिया.

यह भी पढ़ेंः बजरी डंपर ने सब्जी विक्रेता को कुचला, गुस्साए लोग शव के साथ हाईवे पर बैठे

 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close